{“_id”:”677638d7ad26f06b6b01d9ee”,”slug”:”married-woman-dies-after-swallowing-poisonous-substance-in-jind-s-sahanpur-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind: साहनपुर में विवाहिता की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत, मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाए हत्या के आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतका – फोटो : संवाद
विस्तार
जींद के सफीदों उपमंडल के गांव साहनपुर में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ ख्खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। वहीं मृत्तका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। मृत्तका की पहचान अन्नू (27) के रूप में हुई है। घटना का जैसे ही पता चला तो गांव में हडकंप मच गया। मामले की जानकारी सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार घरेलू कलह से तंग आकर अन्नू ने घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी मौत हो गई। इस घटना को जैसे ही पता चला तो काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया। वहीं घटना की सूचना अन्नू के मायके पक्ष को दी गई। सूचना पाकर समालखा (पानीपत) से अन्नू के परिजन सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। नागरिक अस्पताल में मृत्तका अन्नू के पिता रामफल उर्फ बिल्लू समेत अनेक परिजनों ने आरोप लगाए कि उनकी बेटी की ससुराल वालों के द्वारा जहर देकर हत्या की गई है।
उन्होंने बताया कि 7 साल पहले उनकी बेटी की शादी गांव साहनपुर के विनोद के साथ हुई थी। जब से शादी हुई है तब से ही उनकी बेटी को तरह-तरह से तंग किया जा रहा और उनकी बेटी अपने मायके की इज्जत का ख्याल रखते हुए लगातार इस जुल्म को सहन करती रही। परिजनों का आरोप था कि अन्नू का पति विनोद कुछ कमाता नहीं था और सारा खचखर्् वे समालखा से गांव में भेजते थे।
यहां तक की उनकी बेटी दोनों डिलिवरी भी खुद उन्होंने करवाई है। उसकी बेटी व उसके दोनों बच्चों का हर सामान उनके द्वारा भेजा जाता था। वे कई बार अन्नू के ससुराल वालों को पैसे भेज चुके हैं और उनसे बार-बार पैसे की मांग जारी रही। परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी की मौत सुबह करीब 11 बजे हो चुकी थी लेकिन उन्हे खबर करीब 3 बजे दी गई। बता दें कि मृत्तका अपने पीछे एक 5 साल की लड़की व 2 साल का मासूम बेटा छोड़कर गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।