[ad_1]
विधायक विनेश फोगाट जब बुआना गांव में पहुंची तो सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान और प्रदेश प्रवक्ता सुधीर बुआना ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन और पंचायत समिति सदस्यों ने समर्थन देकर जिताई थी लेकिन अब विधायक फोन उठाना भी उचित नही समझती। सुधीर ने कहा कि जब गांवों का 75 प्रतिशत पानी उतर चुका है तो अब दौरे करने का क्या औचित्य। विधायक जलभराव का स्थाई समाधान करे। विधायक ने कहा कि प्रशासन से बात हुई है। इस दौरान विनेश फोगाट और और व्यक्ति के बहस का वीडियो वायरल हुआ। जब विनेश गांव पहुंची तो वहां खड़े एक व्यक्ति ने कहा की विधायक का कोई सहयोग नहीं है और फ़ोन करो तो विधायक फ़ोन भी नहीं उठाती तो इस बात पर विनेश ने तंज भरे लहजे में कहा की यहां क्या विधायक का भूत खड़ा है।
[ad_2]