in

Jind: किराये के मकान में मृत मिली महिला, हत्या की आशंका, गर्दन पर सिलाई मशीन रखी मिली haryanacircle.com

Jind: किराये के मकान में मृत मिली महिला, हत्या की आशंका, गर्दन पर सिलाई मशीन रखी मिली  haryanacircle.com

[ad_1]


ब्राह्मणवास गांव के पास वह मकान जहां पर महिला की हत्या हुई।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के जींद के जुलाना क्षेत्र के ब्राह्मणवास गांव के पास किराये के मकान में रहने वाली महिला मृत पाई गई है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि उसकी गर्दन पर सिलाई मशीन रखी हुई मिली है। रविवार को आसपास के लोगों ने जब शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पहुंची जुलाना थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

Trending Videos

भिवानी जिले के बेडवा गांव निवासी सुनील अपने परिवार के साथ जुलाना-ब्राह्मणवास गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर बने मकान में किराये पर रहता है। दो दिन पहले वह अपने तीनों लड़कों को लेकर भिवानी अपनी मां के पास चला गया था। घर पर उसकी 40 वर्षीय पत्नी आरती अकेली थी।

रविवार को आसपास के लोगों ने घर में जाकर देखा कि आरती का शव एक बेंच के ऊपर पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना जुलाना थाना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतका की गर्दन पर सिलाई मशीन रखी गई थी। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -मुरारी लाल, थाना प्रभारी, जुलाना।

[ad_2]

Haryana: साबिर हत्याकांड… जेएनयू छात्र संघ और कम्युनिस्ट प्रतिनिधिमंडल ने किया बाढड़ा का दौरा  Latest Haryana News

Haryana: साबिर हत्याकांड… जेएनयू छात्र संघ और कम्युनिस्ट प्रतिनिधिमंडल ने किया बाढड़ा का दौरा Latest Haryana News

The Hindu Morning Digest, September 15, 2024 Today World News

The Hindu Morning Digest, September 15, 2024 Today World News