in

Jind: कंपनी के नाम से नकली पाईप बेचने और बाजार में सप्लाई करने का मामला, कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल

Updated Sat, 31 Aug 2024 11:09 AM IST

पुलिस टीम ने दुकान व गोदाम की तालाशी ली तो गोदाम के अंदर से 12 बंडल मिले। इनको खोलने पर चैक किया तो उनमें 298 पाइप पौने इंची तथा 178 पाइप एक इंची मिले। इन पर मार्का आशीर्वाद लिखा हुआ था।


Case of selling fake pipes in the name of company in Jind and supplying them in market

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


जींद के नरवाना में लोहा मंडी में एक पाइप की दुकान में एक रजिस्टर्ड कंपनी के नाम से नकली सीपीवीसी पाइप बाजार में बेचने पर दुकानदार के खिलाफ शहर थाना नरवाना में मामला दर्ज किया है। 

Trending Videos

पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया कि वह आरके एसोसिएट कंपनी में बतौर ऑपरेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनकी अधिकारिक कंपनी एमएस आशीर्वाद पाइपस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से नकली पाइप व अन्य सामान बनाने वाला पर पुलिस को साथ लेकर दबिश दी थी। उन्हें सूचना मिली कि लोहा मंडी नरवाना में मेलीराम सुरेश कुमार दुकान का मालिक अंकिश गोयल उनकी कंपनी के नाम से नकली पाइप बेच रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम के साथ वह दुकान पर पहुंचे। जब उनकी दुकान व गोदाम की तालाशी ली तो गोदाम के अंदर से 12 बंडल मिले। इनको खोलने पर चैक किया तो उनमें 298 पाइप पौने इंची तथा 178 पाइप एक इंची मिले। इन पर मार्का आशीर्वाद लिखा हुआ था। इसके बाद सभी पाईप की जांच की तो सारे पाईप उनकी कम्पनी  के नाम से नकली पाए गए । जब उनसे इन पाइप के कागजात मांगे तो दुकानदार कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने दुकानदार अंकिश गोयल के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

[ad_2]

क्या शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर पीएम मोदी जाएंगे पाकिस्तान, आ गया विदेश का बयान – India TV Hindi Today World News

मैं नकारात्मक नहीं राजनीति नहीं करता, कुछ लोग शहर का माहौल बिगाड़ रहे : विधायक Latest Haryana News