[ad_1]
पुलिस टीम ने दुकान व गोदाम की तालाशी ली तो गोदाम के अंदर से 12 बंडल मिले। इनको खोलने पर चैक किया तो उनमें 298 पाइप पौने इंची तथा 178 पाइप एक इंची मिले। इन पर मार्का आशीर्वाद लिखा हुआ था।
मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
जींद के नरवाना में लोहा मंडी में एक पाइप की दुकान में एक रजिस्टर्ड कंपनी के नाम से नकली सीपीवीसी पाइप बाजार में बेचने पर दुकानदार के खिलाफ शहर थाना नरवाना में मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया कि वह आरके एसोसिएट कंपनी में बतौर ऑपरेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनकी अधिकारिक कंपनी एमएस आशीर्वाद पाइपस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से नकली पाइप व अन्य सामान बनाने वाला पर पुलिस को साथ लेकर दबिश दी थी। उन्हें सूचना मिली कि लोहा मंडी नरवाना में मेलीराम सुरेश कुमार दुकान का मालिक अंकिश गोयल उनकी कंपनी के नाम से नकली पाइप बेच रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम के साथ वह दुकान पर पहुंचे। जब उनकी दुकान व गोदाम की तालाशी ली तो गोदाम के अंदर से 12 बंडल मिले। इनको खोलने पर चैक किया तो उनमें 298 पाइप पौने इंची तथा 178 पाइप एक इंची मिले। इन पर मार्का आशीर्वाद लिखा हुआ था। इसके बाद सभी पाईप की जांच की तो सारे पाईप उनकी कम्पनी के नाम से नकली पाए गए । जब उनसे इन पाइप के कागजात मांगे तो दुकानदार कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने दुकानदार अंकिश गोयल के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
[ad_2]