[ad_1]
पौली गांव के पास राजपुरा भैण निवासी ऋषि की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शामिल एक और आरोपी को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले भी तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी रोहित उर्फ टिंकू को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।
सीआईए इंचार्ज उप निरीक्षक कमल सिंह ने बताया कि बीते छह जुलाई को थाना जुलाना पुलिस को सूचना मिली कि राजपुरा भैण निवासी ऋषि राम को गोली मारी गई है। परिजनों की ओर से उसे रोहतक ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने ऋषि को मृत घोषित कर दिया और उसका दोस्त मनीष उपचाराधीन था। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और थाना जुलाना में केस दर्ज किया गया।
सीआईए को मिली सूचना के अनुसार 29 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट से आरोपी रोहित उर्फ टिंकु को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रोहित उर्फ टिंकू को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आरोपी की हत्या में भूमिका व अन्य आरोपियों के बारे में पता किया जा सके।
[ad_2]