in

Jhunjhunu: खेतड़ी के ढाणी बाढ़ान में मनीषा हत्याकांड को लेकर लोगों में उबाल, कैंडल मार्च निकालकर फांसी की मांग Latest Haryana News

Jhunjhunu: खेतड़ी के ढाणी बाढ़ान में मनीषा हत्याकांड को लेकर लोगों में उबाल, कैंडल मार्च निकालकर फांसी की मांग Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र की ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की नृशंस हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इसका असर राजस्थान की सीमावर्ती इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के गांव ढाणी बाढ़ान में ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
 
नहर किनारे मिला शव, जांच में हत्या की पुष्टि
जानकारी के मुताबिक, 13 अगस्त को मनीषा का शव लोहारू के पास सिंघानी गांव की नहर किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई। हालांकि यौन शोषण के कोई संकेत नहीं मिले हैं। एहतियातन फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल सुरक्षित रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें- Ajmer News: दिनदहाड़े चोरी की वारदात का छह घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार; चार लाख के गहने बरामद

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने तत्काल कदम उठाए। भिवानी SP मनबीर सिंह का तबादला कर IPS सुमित कुमार को नियुक्त किया गया। वहीं, लोहारू थाने के SHO अशोक, महिला ASI शकुंतला समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम गठित कर पूरे मामले की जांच नए सिरे से शुरू की गई है। किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भिवानी और चरखी दादरी जिलों में इंटरनेट सेवाएं 48 घंटे के लिए बंद कर दी गईं।

 

ढाणी बाढ़ान में उमड़ा जनसैलाब, ग्रामीणों का आक्रोश

खेतड़ी उपखंड के गांव ढाणी बाढ़ान में दादी शक्ति मंदिर परिसर में ग्रामीणों और युवाओं ने एकत्र होकर मनीषा की हत्या पर गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर कैंडल मार्च निकाला और न्याय की जोरदार मांग की। इस दौरान नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि मनीषा गरीब घर की बेटी थी, उसकी हत्या पूरे समाज की हत्या है। अगर सरकार शीघ्र न्याय नहीं दिलाती तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

 

‘आरोपियों को मिले फांसी की सजा’

ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए और उन्हें फांसी जैसी कठोर सजा दी जाए। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार को मामले की तह तक जाकर जांच करनी होगी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और समाज में भय का माहौल समाप्त हो।

यह भी पढ़ें- Jaisalmer News: जाली नोटों से खरीद रहे थे बकरी, बिहार-UP और राजस्थान से जुड़े बड़े नेटवर्क का खुलासा; जानें

 

मार्च में सैकड़ों लोग हुए शामिल

कैंडल मार्च और सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विशाल सिंह ढाणी बाढ़ान, जयपाल सिंह, नेपाल सिंह, दिनेश सिंह, नवीन सिंह, रोहित सिंह, सचिन सिंह, पवन सिंह, अजय सिंह, नवीन सिंह नरूका, धर्मेंद्र कुमार, सचिन कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

[ad_2]
Jhunjhunu: खेतड़ी के ढाणी बाढ़ान में मनीषा हत्याकांड को लेकर लोगों में उबाल, कैंडल मार्च निकालकर फांसी की मांग

U.S. seeks equity stake in Intel in return for funding Business News & Hub

U.S. seeks equity stake in Intel in return for funding Business News & Hub

Garena Free Fire MAX: 20 अगस्त के लिए आ गए रिडीम कोड, फ्री में मिलेंगे कई आइटम्स, जल्दी करें यू Today Tech News

Garena Free Fire MAX: 20 अगस्त के लिए आ गए रिडीम कोड, फ्री में मिलेंगे कई आइटम्स, जल्दी करें यू Today Tech News