in

Jhajjar Crime: हरियाणा के निजी स्कूल में युवक का मर्डर, दोस्त के साथ आया था नवीन, आरोपी गिरफ्तार Haryana News & Updates

Jhajjar Crime: हरियाणा के निजी स्कूल में युवक का मर्डर, दोस्त के साथ आया था नवीन, आरोपी गिरफ्तार Haryana News & Updates

[ad_1]

चरखी दादरी. हरियाणा के गांव चरखी स्थित एक निजी स्कूल की बस ने गांव घिकाड़ा में सरपंच की करीब तीन साल की बेटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बस बच्ची के उपर से निकल गई, लेकिन गनीमत रही कि बच्ची टायर के नीचे नहीं आई. हालांकि, उसे चोटें आई है. बाद में बच्ची का पिता अपने साथियों के साथ बस चालक की शिकायत करने स्कूल पहुंचे, जहां बस चालक के साथ झगड़े में बस चालक के साथी ने गन्ने छिलने वाले दराट से बच्ची के पिता के साथ आए फतेहगढ़ निवासी युवक नवीन पर हमला कर दिया. बाद में युवक की मौत हो गई. मृतक के शव को रोहतक पीजीआई ले जाया गया है. उधर, अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.डीएसपी सुभाष चंद्र ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार, गांव चरखी स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल की बस रूट से बच्चों को लेने के लिए घिकाड़ा गांव में गई थी. उसी दौरान गली में घिकाड़ा सरपंच विपिन की करीब 3 साल की बच्ची बस के आगे आ गई. बस की टक्कर से बच्ची बाल-बाल बच गई. बच्ची का पिता अपने साथियों के साथ बस चालक की शिकायत करने स्कूल पहुंचा और इस दौरान फतेहगढ़ निवासी नवीन भी उनके साथ मौजूद थे.

शिकायत के दौरान बस चालक के साथ कहासुनी होने पर बस चालक के साथी ने गन्ने छिलने के औजार से नवीन पर हमला कर दिया और नवीन के पेट पर काफी चोटें आई जिसके बाद उसके साथ उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन रोहतक पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सुभाष चंद्र सहित सदर थाना पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि स्कूल पहुंचे फतेहगढ़ निवासी नवीन की हमले में हत्या हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम स्कूल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखे हैं. सदर थाना पुलिस टीम रोहतक पीजीआई पहुंची है और परिजनों के बयान दर्ज किये जाएंगे. उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 11:33 IST

[ad_2]

तस्वीरों में ओपी चौटाला की अंतिम विदाई:  पार्थिव देह को दोनों बेटों-पोतों ने कंधा लगाया; पूर्व सांसद ने सेल्यूट से श्रद्धांजलि दी – Sirsa News Chandigarh News Updates

तस्वीरों में ओपी चौटाला की अंतिम विदाई: पार्थिव देह को दोनों बेटों-पोतों ने कंधा लगाया; पूर्व सांसद ने सेल्यूट से श्रद्धांजलि दी – Sirsa News Chandigarh News Updates

जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अंग्रेजी में जवाब नहीं दिया:  हिंदी में बोलते रहे, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी जल्दी खत्म की; जर्नलिस्ट बोले- यह अजीब था Today Sports News

जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अंग्रेजी में जवाब नहीं दिया: हिंदी में बोलते रहे, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी जल्दी खत्म की; जर्नलिस्ट बोले- यह अजीब था Today Sports News