Jhajjar-Bahadurgarh News: 27 लाख की ठगी का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार


संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़

Updated Sun, 28 May 2023 01:32 AM IST

झज्जर। बेरी की एक महिला बैंक कर्मचारी के साथ शेयर ब्रोकर बनकर करीब 27 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को झज्जर पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

अतिरिक्त थाना प्रबंधक साइबर क्राइम पीएसआई दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है। दीपक कुमार ने बताया कि बेरी निवासी एक महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 11 मई को थाना साइबर क्राइम झज्जर में धोखाधड़ी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। जांच में मिले सुराग के आधार पर साइबर क्राइम थाना की टीम पड़ताल की तो मामले के तार गुजरात तक पहुंच गए।

पुलिस की टीम को गुजरात के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने एक आरोपी को सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रंगाजी निवासी मोतीपुरा डाबोडा जिला मेहसाना गुजरात के तौर पर की गई। आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में धोखाधड़ी से ठगी करने के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे सूरत के स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को तीन दिन के राहदारी रिमांड पर लेकर झज्जर लाया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी से धोखाधड़ी करके ठगे गए 27 लाख रुपये पीड़ित शिकायतकर्ता के खाते में डलवाए गए।

.


What do you think?

Yamuna Nagar News: गलौड़ी गांव में दिखे तेंदुए के दो शावक, ग्रामीणों में दहशत

Jhajjar-Bahadurgarh News: आंधी ने बिगाड़ी बिजली व्यवस्था, 200 खंभे टूटे, छह पावर हाउस पांच घंटे रहे बंद