Jhajjar-Bahadurgarh News: शीतल को पहले छत से गिराया, बाद में बेरहमी से पीटकर की हत्या


बहादुरगढ़। छोटूराम नगर में पति द्वारा बेरहमी से मौत के घाट उतारी गई विवाहिता का शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। बताया गया है कि पहले विवाहिता को छत से गिराया गया। जब आरोपी का मन नहीं भरा तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं किसी वस्तु से उसके हाथ पर अपना नाम गोद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद लाइनपार थाना पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दें कि मृतका की पहचान 21 वर्षीय शीतल के रूप में हुई थी। शीतल मूल रूप से ध्यानपुरा गांव, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। दो साल पहले उसकी शादी उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी बीर सिंह के साथ राजधानी दिल्ली के नांगलोई आर्य समाज मंदिर में हुई थी। बीर सिंह दिल्ली में शादियों में कैटरिंग का काम करता है। शादी के बाद से ही शीतल से दहेज लाने की मांग की जाती थी और नहीं लाने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। कई बार परिजन शीतल के साथ मारपीट के बाद उसे घर भी ले गए, लेकिन बीर सिंह शीतल को वापस ले आया था। गत दिवस शीतल का शव कमरे में मिला था। सारे शरीर पर चोट के निशान थे। उधर इसकी सूचना मिलते ही लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे।

जांच अधिकारी जयकरण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बीर सिंह के घर में कोई संदिग्ध घटना हुई है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शीतल का शव घर के कमरे में पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भिजवाया और उसके परिजनों को सूचना दी। फिलहाल शीतल की मां के बयान के आधार पर उसके पति बीर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीर सिंह अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

.


What do you think?

Haryana: सीएम के कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों ने ही की हूटिंग, बोले- सीएम साहब अफसरसाही हावी है…

Gurugram News: शनिवार को कोरोना के 35 मामले मिले