Jhajjar-Bahadurgarh News: शहर पुलिस चौकी के पास दुकानदार से एक लाख की लूट


बेरी। बुधवार रात करीब नौ बजे बेरी शहर पुलिस चौकी से करीब 400 मीटर की दूर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर मनी ट्रांसफर का काम करने वाले दुकानदार से एक लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौंफ बदमाश आराम से फरार हो गए। डीएसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बदमाशों की पकड़ को नाकेबंदी की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। देर रात पुलिस दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही थी। सीआईए झज्जर की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

बेरी पाना छाज्याण निवासी सुमित ने बताया कि वह बेरी के कन्या स्कूल के सामने गली में मनी ट्रांसफर का काम करता है। रात करीब 9 बजे जब अपनी दुकान को बंद करके अपने घर जा रहा था। माजरियों वाली गली होली हाई स्कूल से आगे निकालते ही वहां पहले से मौजूद बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।एक बदमाश ने उसके पेट पर पिस्तौल लगा दी और गोली मारने की धमकी देकर उसकी जेब से एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।

व्यापार मंडल में आक्रोश

लूट की घटना के बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अत्तर सिंह कादयान ने कहा कि बेरी शहर में पिछले दिनों से चोरी, लूट छीना झपटी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सप्ताह भर में बाजार में हुई दूसरी वारदात के बाद व्यापारियों में दहशत बनी है।पुलिस को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। रात को गश्त बढ़ानी चाहिए।

वर्जन

मनी ट्रांसफर से लूट होने की सूचना मिली है। पुलिस टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। इस घटना में जो भी कानूनी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।

– प्रदीप कुमार, डीएसपी, बेरी।

.


What do you think?

अब 4 लाख 49 हजार नई स्ट्रीट लाइटों से जगमग होंगे प्रदेश के 22 जिले, पांच साल की होगी वारंटी

Kaithal News: जींद में आठ जून की तिरंगा यात्रा का दिया न्योता