Jhajjar-Bahadurgarh News: मुआवजे के लिए आज सीएम से होगी किसानों की बात


-फोटो 8 : धरने में मौजूद महिला किसान।

-फोटो 8 : धरने में मौजूद महिला किसान।

बहादुरगढ़। केएमपी मांडोठी टोल पर भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में चल रहा धरना शुक्रवार को 51वें दिन भी जारी रहा। किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि किसानों की मुख्यमंत्री मनोहरलाल के साथ चंडीगढ़ में 25 फरवरी शनिवार को वार्ता होगी। जिसमें किसानों की जमीन का मुआवजा 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ को लेकर बातचीत की जाएगी।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मुख्यमंत्री से उनकी वार्ता सकारात्मक होगी और उनकी मांगों को मान लिया जाएगा। इस अवसर पर बीजे प्रधान, दिलबाग सिंह, ओम साहब मांडोठी, अतर सिंह, राजेंद्र, चंदराम बुपनिया, सतपाल लोहचब, चांद सिंह, परम पहलवान, सेवाराम आसौदा, सुरेश दलाल, जयप्रकाश मण्डौरा, मास्टर रणबीर दहिया, जगदेव सिंह, इंद्रजीत मेहन्दीपुर डाबोदा, ईश्वर सिंह तुर्कपुर, नफे सिंह दहिया, अजीत सिंह, मुन्नी, कविता मांडौठी, प्रेमो, बिमला बुपनिया, संतरा देवी, ओमपति, कमला आसौदा, रामरती, सुमित्रा, कौशल्या देवी आदि मौजूद रहीं।र

.


What do you think?

Sonipat News: डिफाल्टर उपभोक्ताओं के काटे जाएंगे बिजली के कनेक्शन, चार टीमें गठित

Yamuna Nagar News: गोभी के दामों में गिरावट, किसानों ने ट्रैक्टर से रौंदी फसल