Jhajjar-Bahadurgarh News: पटवारखाने पर ताला लटका मिला, कानूनगो पटवारी गैर हाजिर मिले


संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़

Updated Thu, 01 Jun 2023 01:42 AM IST

साल्हावास। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बुधवार को गुप्तचर विभाग के साथ साल्हावास उपतहसील और पटवाराखाना में छापा मारा। एक पटवारखाने में ताला लटका मिला। एक कानूनगो और पटवारी नदारद मिले। नायब तहसीलदार और एक पटवारी को विभागीय कार्य से कोर्ट जाना बताया गया।

टीम ने यहां निरीक्षण किया तो 28 फरवरी 2023 से 30 मई 2030 तक 57 इंतकाल लंबित पाए गए। 71 इंतकाल ऐसे मिले जो 11 अप्रैल 2023 से 25 मई 2023 तक कंप्यूटर में दर्ज नहीं किए गए थे। उप तहसील कार्यालय में आए अमरजीत पुत्र शेर सिंह निवासी साल्हावास ने टीम को अवगत कराया कि उन्होंने 20 अक्तूबर 2022 को अपनी शिकायत सीएम विंडो लगाई थी जिसकी स्टेटस रिपोर्ट उन्हें नहीं मिल रही है। जिसके लिए उन्हें बार-बार चक्कर कटवा जा रहा हैं। दस्ते के निर्देश पर उन्हें स्टेटस रिपोर्ट उपलब्ध करवाई गई।

उड़न दस्ते को जोगेंद्र निवासी भूरावास, रामेहर, राकेश निवासी झांसवा, रामनिवास निवासी साल्हावास ने कई बार चक्कर काटने के बाद भी फर्द ना देने की शिकायत की। टीम के अधिकारियों ने जमीन मालिकों को उनकी जमीन फर्द उपलब्ध करवाई। पटवारखाना में नरेंद्र पटवारी व सतेंद्र पटवारी हाजिर पाए गए। जिनका रिकॉर्ड चेक करने पर सत्येंद्र पटवारी के 20 इंतकाल लंबित मिले। सुक्रमपाल व मंजीत पटवारी छुट्टी पर मिले। सुसविंद्रर पटवारी को कोर्ट में किसी काम से गया हुआ पाया गया। अमित कानूनगो उप तहसील साल्हावास व महावीर पटवारी हलका भूरावास गैरहाजिर पाए गए। मुख्यमंत्री ने तमाम रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी हैं। थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि उप तहसील साल्हावास व पटवारखाना साल्हावास पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने छापा मारा है। फ्लाइंग ने राजस्व रिकॉर्ड चेक किया। उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दी है।

.


What do you think?

Kaithal News: जींद में आठ जून की तिरंगा यात्रा का दिया न्योता

Jind News: एक किलोमीटर से कम होगा आप के मुख्यमंत्रियों का रोड शो