Jhajjar-Bahadurgarh News: आंधी ने बिगाड़ी बिजली व्यवस्था, 200 खंभे टूटे, छह पावर हाउस पांच घंटे रहे बंद


झज्जर। शनिवार सुबह चली की सुबह चली आंधी ने कहर बरपाया। बिजली की लाइनों पर पेड टूटकर गिर गए। जिले में करीब 200 स्थानों पर खंभे एवं बिजली लाइन के तार टूट गए। डबल खंभों पर रखे चार ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। 300 से ज्यादा इंसुलेटर बस्ट टूट गए है। इस कारण जिले में बिजली आपूर्ति करीब पांच बाधित हुई। जबकि छह पावर हाउसों में आई तकनीकी खराबी के आधे से अधिक शहर व करीब 100 गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई।

जिसके कारण लोगों के बिजली से होने वाले कामकाज सुबह के समय बाधित हो गए। सुबह करीब साढे़ पांच बजे पहले तेल आंधी आई और उसके साथ ही बारिश शुरू हो गई। बिजली निगम के अनुसार इस आंधी से करीब 200 खंभे, डबल पोल टूट गए हैं। शहर के सांपला रोड, छारा चुगी, दिल्ली गेट, मुख्य बाजार, आंबेडकर चौक, पुराना बर्फ खाना रोड, बेरी गेट, माता गेट, सिलानी गेट, छावनी मोहल्ला, रेवाड़ी रोड, सेक्टर छह, गुरुग्राम रोड, ग्वालीशन रोड, रेलवे स्टेशन, सुभाष नगर, मॉडल टाउन, बेरी, सेहलंगा, ढलानवास, खाचरौली, बिरहोड़, मुनिमपुर, पेलपा, बादली, रणखंडा, तलाव, खेड़ी खुम्मार, खातीवास सहित करीब 100 गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई थी।

इन बिजलीघरों की आपूर्ति हुई बाधित

शहर के गुरुग्राम रोड पर स्थित 132 केवी पावर हाउस, 33 केवी सांपला रोड पावर हाउस, 132 केवी पावर हाउस बेरी, 33 केवी पावर हाउस सेहलंगा, 33 केवी पावर हाउस बादली, सेक्टर-17 बहादुरगढ़ पावर हाउस आंधी के कारण आई तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गए। इन पावर हाउसों के अंतर्गत आने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब चार से पांच घंटे बाद बहाल हो पाई। बिजली निगम की तरफ से पहले शहरी क्षेत्र, फिर ग्रामीण घरेलू क्षेत्र की लाइनों को ठीक किया जाता है। उसके बाद कृषि क्षेत्र की लाइनाें की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाता है। वर्जन

आंधी, बारिश से पेड़ गिरने के कारण बिजली खंभे व तार टूट गए। अचानक बड़े स्तर पर लाइनें व चार ट्रांसफार्मर टूट गए। समस्त फील्ड स्टाप व ठेकेदारों के कर्मी लगाकर अधिकांश शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी लाइनों की मरम्मत चल रही है।

– प्रदीप कुमार, कार्यकारी अभियंता, बिजली निगम, झज्जर।

.


What do you think?

Jhajjar-Bahadurgarh News: 27 लाख की ठगी का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Yamuna Nagar News: छात्राओं ने लोक गीतों पर नृत्य से मोहा मन