
अस्पताल पहुंचे परिजन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
ख़बर सुनें
विस्तार
झज्जर में सड़क हादसे में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई। भिंडावास से छूछकवास सड़क मार्ग पर सुबह करीब 7 बजे एक बाइक सवार ने पैदल जा रहे प्रवासी श्रमिक को टक्कर मार दी। जिसे उसे काफी गंभीर चोटें आई। युवक की पहचान अशोक पुत्र मोहर सिंह यूपी के संभल जिले के केशवपुर के रूप में हुई है।
अशोक भिंडावास गांव में करीब 6 महीने से मजदूरी करता था। सुबह जब वह खेतों की तरफ घूमने के लिए गया तो तेज गति से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। परिजनों के अनुसार मोटरसाइकिल चालक उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। परिजन अशोक को सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जांच अधिकारी रामवीर ने बताया कि घटनास्थल से मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है, जल्द ही आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।
.