in

JEE Main-2025: 24 टॉपर्स में हिसार के सक्षम जिंदल, 100 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक में 10वां स्थान, कैसे मिली सफलता Latest Haryana News

JEE Main-2025: 24 टॉपर्स में हिसार के सक्षम जिंदल, 100 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक में 10वां स्थान, कैसे मिली सफलता  Latest Haryana News

[ad_1]

स्नातक इंजीनियरिंग दाखिले के लिए जेईई मेन-2025 में हिसार के सक्षम जिंदल समेत कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर शीर्ष में जगह बनाई। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से जारी नतीजों के मुताबिक, परीक्षा में शीर्ष स्थान पर रहने वालों में राजस्थान के छह, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र के तीन-तीन, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और गुजरात के दो-दो और कर्नाटक, हरियाणा व आंध्र प्रदेश के एक-एक परीक्षार्थी शामिल हैं। इनके अलावा हरियाणा के ही तीन और परीक्षार्थियों ने टॉप-80 में जगह बनाई है। तीनों गुरुग्राम के हैं। इनमें दिव्य रस्तोगी का ऑल इंडिया में 28वां, अमोघ बंसल का 29वां व आदित्य कुमार भी टॉप-100 में शामिल हैं। वहीं, देशभर में टॉप करने वालों में दो बेटियां भी हैं।

Trending Videos

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जनवरी और अप्रैल सत्र की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के बेस्ट स्कोर के आधार पर जेईई मेन 2025 की मेरिट जारी की गई है। इसमें 100 परफेक्ट स्कोर हासिल करने वाले 24 छात्रों में 21 सामान्य वर्ग के हैं, और तीन एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के हैं। जनवरी सत्र में 12.58 लाख छात्रों और अप्रैल सत्र में 9.92 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। 

मेरिट में जगह बनाने वाले ढाई लाख अभ्यर्थी अब 23 आईआईटी की दाखिला परीक्षा जेईई एडवांस के योग्य होंगे। ये 23 अप्रैल से 2 मई तक जेईई एडवांस 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। 5 मई रात 11.59 मिनट तक ऑनलाइन फीस जमा कराई जा सकेगी। आईआईटी कानपुर 18 मई को जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा आयोजित करेगा। इसके बाद दो जून को जेईई एडवांस 2025 का रिजल्ट जारी होगा।

[ad_2]
JEE Main-2025: 24 टॉपर्स में हिसार के सक्षम जिंदल, 100 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक में 10वां स्थान, कैसे मिली सफलता

#
BluSmart allegations will erode investor trust, warns former BSE chairman Sethurathnam Ravi Business News & Hub

BluSmart allegations will erode investor trust, warns former BSE chairman Sethurathnam Ravi Business News & Hub

हर किसी के लिए नहीं है फायदेमंद गुनगुना पानी! इन लोगों को करना चाहिए अवॉयड Health Updates

हर किसी के लिए नहीं है फायदेमंद गुनगुना पानी! इन लोगों को करना चाहिए अवॉयड Health Updates