[ad_1]
स्नातक इंजीनियरिंग दाखिले के लिए जेईई मेन-2025 में हिसार के सक्षम जिंदल समेत कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर शीर्ष में जगह बनाई। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से जारी नतीजों के मुताबिक, परीक्षा में शीर्ष स्थान पर रहने वालों में राजस्थान के छह, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र के तीन-तीन, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और गुजरात के दो-दो और कर्नाटक, हरियाणा व आंध्र प्रदेश के एक-एक परीक्षार्थी शामिल हैं। इनके अलावा हरियाणा के ही तीन और परीक्षार्थियों ने टॉप-80 में जगह बनाई है। तीनों गुरुग्राम के हैं। इनमें दिव्य रस्तोगी का ऑल इंडिया में 28वां, अमोघ बंसल का 29वां व आदित्य कुमार भी टॉप-100 में शामिल हैं। वहीं, देशभर में टॉप करने वालों में दो बेटियां भी हैं।
[ad_2]
JEE Main-2025: 24 टॉपर्स में हिसार के सक्षम जिंदल, 100 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक में 10वां स्थान, कैसे मिली सफलता