[ad_1]
JBT Teacher Bharti 2024 : हरियाणा में सरकारी टीचर बनने का शानदार अवसर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जेबीटी टीचर (प्राइमरी टीचर) की बंपर भर्ती निकाली है. यह भर्ती मेवात कैडर (ग्रुप सी सर्विस) में होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. जेबीटी टीचर बनने के इच्छुक और योग्य युवा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. HSCC के इस भर्ती अभियान का मकसद जेबीटी टीचर के 1456 रिक्त पदों को भरना है.
जेबीटी टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद लिखित परीक्षा होगी. दरअसल, जेबीटी टीचर की भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है लेकिन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है.
हरियाणा जेबीटी टीचर की वैकेंसी
कैटेगरी | वैकेंसी |
जनरल | 607 |
एससी | 300 |
बीसीए | 242 |
बीसीबी | 170 |
इडब्लूएस | 71 |
एक्स सर्विसमैन (जनरल) | 50 |
एक्स सर्विसमैन (एससी) | 6 |
एक्स सर्विसमैन (बीसीए) | 5 |
एक्स सर्विसमैन (बीसीबी) | 5 |
कुल | 1456 |
हरियाणा जेबीटी टीचर भर्ती के लिए योग्यता
हरियाणा में जेबीटी टीचर पद के लिए सबसे पहले तो 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके बाद दो साल का डीएलएड कोर्स किया होना चाहिए. इसके अलावा हरियाणा टीईटी या एसटीईटी पास होना चाहिए. यही नहीं, 10वीं में हिंदी/संस्कृत विषय भी पढ़ा होना जरूरी है. इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 42 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
हरियाणा में जेबीटी टीचर की सैलरी
हरियाणा में जेबीटी टीचर की सैलरी 9300-34800 रुपये प्रति माह है.
हरियाणा जेबीटी टीचर भर्ती नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link