in

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, धाकड़ गेंदबाज ने जायसवाल को किया रिप्लेस – India TV Hindi Today Sports News

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, धाकड़ गेंदबाज ने जायसवाल को किया रिप्लेस  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब बस कुछ दिन बाकी हैं लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लग गया है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के फैंस के लिए काफी निराश करने वाली खबर है। BCCI ने ये जानकारी दी। BCCI के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। सिलेक्शन कमेटी ने बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। यह दूसरा ICC टूर्नामेंट होगा जिसमें बुमराह चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले वह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में 2022 T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर रहे थे, जिसके कारण उन्हें अंततः सर्जरी करानी पड़ी थी।

जायसवाल की टीम से छुट्टी

टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे, जिन्हें शुरू में प्रोविजनल टीम में शामिल किया गया था। यशस्वी जायसवा भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। वह पहले मैच में खेले थे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्हें दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। 

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठ टीमों के लिए अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों को लिस्ट सौंपने की समय सीमा 11 फरवरी तय की थी। इसके बाद टीमों को किसी भी बदलाव के लिए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति से मंजूरी लेना आवश्यक होगा। BCCI ने जनवरी में चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। उस वक्त हर्षित राणा राणा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह के बैक-अप के रूप में शामिल किया गया था। इसके बाद राणा नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में अपना वनडे डेब्यू करने में कामयाब रहे। 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की अपडेटेड टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। तीनों खिलाड़ी आवश्यकता पड़ने पर दुबई जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

वरुण चक्रवर्ती को पछाड़कर वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने जीता ICC का बड़ा अवॉर्ड

रोहित शर्मा रचेंगे एक और बड़ा कीर्तिमान, सचिन-गेल के ऐतिहासिक क्लब में मारेंगे धमाकेदार एंट्री

Latest Cricket News



[ad_2]
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, धाकड़ गेंदबाज ने जायसवाल को किया रिप्लेस – India TV Hindi

बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा और आसपास में सेना की तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया – India TV Hindi Today World News

बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा और आसपास में सेना की तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया – India TV Hindi Today World News

महाकुंभ में देसी लुक में दिखा अंबानी परिवार की छोटी बहू का सरल मिजाज – India TV Hindi Latest Entertainment News

महाकुंभ में देसी लुक में दिखा अंबानी परिवार की छोटी बहू का सरल मिजाज – India TV Hindi Latest Entertainment News