Jaipur: रेलवे स्टेशन पर ऑवरब्रिज से लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में ये कारण आया सामने…


जयपुर: रेलवे स्टेशन (जयपुर ) के फुट ऑवर ब्रिज पर रविवार 19 फरवरी की सुबह एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों के जरिए सूचना मिलने पर जीआरपी (रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची। मृतक ऑवरब्रिज की सीढियों के ऊपर लगे लोहे के एंगल से बंधी रस्सी से लटक रहा था। पुलिस ने मृतक के कपड़ों और बैग की तलाशी ली तो एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला। इससे मृतक की पहचान 40 वर्षीय मनोज बंसल निवासी लक्ष्मी नगर निवारू रोड़ झोटवाड़ा के रूप में हुई। परिजनों को सूचना देकर एफएलएल टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया।

पत्नी से झगड़ा करके निकला था मनोज बंसल

ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस की एक टीम झोटवाड़ा के लक्ष्मी नगर स्थित उसके घर पहुंची। परिजनों ने बताया कि मनोज बंसल शनिवार दोपहर बाद से गायब था। दोपहर के समय किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद वह अपने कपड़ों से भरा बैग और लोडिंग ऑटो लेकर चला गया। चूंकि मनोज लोडिंग ऑटो चलाकर परिवार चला रहा था। परिवार वालों ने सोचा कि मनोज काम से गया होगा और रोजाना की तरह देर रात को घर आ जाएगा। देर रात तक वह नहीं पहुंचा तो उसे कॉल किया गया। बार बार कॉल करने के बावजूद भी कॉल रिसीव नहीं हुआ।

नई रस्सी खरीदकर ले गया था मनोज

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि जिस रस्सी से मनोज बंसल ने फंदा बनाया था, वह बिल्कुल नई रस्सी थी। इससे पता चलता है कि कल शाम को ही उसने कहीं से नई रस्सी खरीदी। लॉडिंग टैम्पो में अमूमन रस्सी काम आती रहती है। शनिवार देर रात को करीब 11 बजे मनोज ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पहुंचा। लोडिंग ऑटो को रेलवे स्टेशन से कुछ दूर खड़ा कर दिया और प्लेटफार्म पर आ गया।

उस दौरान प्लेटफार्म पर यात्रियों का आवागमन हो रहा था। आधी रात के बाद जब लोगों का आवागमन कम हुआ तब मनोज ने रस्सी से फंदा बनाया। एक हिस्सा गले में डाला और दूसरे हिस्से को ऑवरब्रिज के एंगल से बांधकर झूल गया। सवाई मानसिंह के मुर्दाघर में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

Lawrence Bishnoi का नेटवर्क खत्म करने की तैयारी में Rajasthan Police, धकेलते हुए गैंगस्टर को लाया गया थाने


.


What do you think?

राहुल को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग, पूर्व कोच ने कहा- क्या IPL छोड़ पाएंगे?

Rajasthan: नाबालिग की गला घोंटकर शव कानोता बांध में फेंका, एक महीने बाद दो सगे भाई गिरफ्तार, पढें पूरा मामला