Jaipur: किरोड़ी लाल के धरने को कांग्रेस विधायक हरीश मीणा का समर्थन, राजस्थान की राजनीति में मची हलचल


किरोड़ी लाल मीणा और विधायक हरीश मीणा

किरोड़ी लाल मीणा और विधायक हरीश मीणा
– फोटो : social media

विस्तार

पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जयपुर में छह दिन से धरने पर बैठे बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा  को अब कांग्रेस का समर्थन मिलने से राजस्थान की राजनीति में चर्चा शुरू हो गई है। सांसद किरोड़ी लाल को कांग्रेस विधायक हरीश मीणा समर्थन देने पहुंचे। दोनों ने हाथ मिलाया तो चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया। विधायक हरीश मीणा से सांसद मीणा ने कहा कि सचिन पायलट को भी लाइए, हम तीनों साथ चलते हैं।

सांसद किरोड़ी लाल ने कहा मैं तो युवाओं की हक की लड़ाई के संघर्ष कर रहा हूं। सचिन पायलट साहब का भी तो यही कहना है न कि वो युवाओं के साथ हैं। उन्होंने हरीश मीणा से कहा कि वो भी आ जाएं, वो तो युवा भी हैं। हरीश ने कहा कि मैं झांसी के मैदान में आपके साथ हूं। बीजेपी सांसद और कांग्रेस विधायक की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

विधानसभा में उठाउंगा मुद्दा

धरनास्थल पर पहुंचे हरीश मीणा से सांसाद किरोड़ी लाल कहा कि पेपर लीक से प्रताड़ित, निराश और हताश युवाओं के आंदोलन को समर्थन देने पर कांग्रेस विधायक हरीश मीणा का आभार है। उन्होंने कहा ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है युवाओं को न्याय दिलाने की लड़ाई है। इस पर हरीश मीणा ने भी डॉ. किरोड़ी लाल की जायज मांग को मैं विधानसभा में उठाउंगा।

.


What do you think?

Sonipat News: हुड्डा के गढ़ से आज हरियाणा में लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे अमित शाह

Palwal News: केएमपी टोल प्लाजा पर सरपंचों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी