in

J-K Exit Poll 2024: जम्मू-कश्मीर में साफ नहीं तस्वीर, एग्जिट पोल में खंडित जनादेश के आसार Politics & News

J-K Exit Poll 2024: जम्मू-कश्मीर में साफ नहीं तस्वीर, एग्जिट पोल में खंडित जनादेश के आसार Politics & News

[ad_1]

Jammu Kashmir Assembly Election Exit Poll 2024 Latest Updates: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कोई गठबंधन नहीं करेगी।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Oct 2024 02:30 PM
share Share

Jammu Kashmir Assembly Elections Exit Poll 2024 Latest Updates: शनिवार की शाम जारी तमाम एग्जिट पोल्स जम्मू-कश्मीर में शंडित जनादेश का इशारा कर रहे हैं। हालांकि, असली तस्वीर आठ अक्टूबर को ही साफ हो पाएगी, जब चुनाव नतीजे सामने आएंगे। इससे पहले जारी एग्जिट पोल नतीजों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्प्रेन्स गठबंधन को सबसे बड़े गठबंधन के रूप में दिखाया गया है, जबकि भाजपा को दूसरे नंबर पर रहने के का अनुमान जताया गया है।

दैनिक भास्कर के सर्वे में इंडिया अलायंस को 35 से 40 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि भाजपा को 20 से 25 और पीडीपी को 4 से 7 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है। इसी तरह इंडिया टुडे-सी वोटर ने भी इंडिया अलायंस को 40 से 48, भाजपा को 27 से 32 और पीडीपी को 6 से 12 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा गुलिस्तान न्यूज के सर्वे में इंडिया अलायंस को 31 से 36 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, पीपुल्स पल्स के सर्वे में भी इंडिया अलायंस को 46 से 50 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

पांच साल पहले अनुच्छेद 370 हटने, राज्य का दर्जा छिनने और राज्य का पुनर्गठन कर उसे केंद्रशासित प्रदेश बनाने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए हैं। लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जम्मू-कश्मीर में कुल तीन चरणों में चुनाव हुए हैं। इस बार के चुनावों में तीनों चरणों में मिलाकर कुल 63.88 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है, जो लोकसभा चुनावों के मत प्रतिशत 58.58 फीसदी से ज्यादा है। 

राज्य कीें कुल 90 विधानसभा सीटें पर हुए चुनाव में बीजेपी को काफी उम्मीदें हैं। दूसरी तरफ एनसीपी और कांग्रेस को लगता है कि स्टेटहुड और अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ राज्यवासियों के मन में समाए गुस्से का उसे फायदा होगा। इस बार विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने गठबंधन किया है, जबकि बीजेपी राज्य में अकेले चुनाव लड़ी है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी भी अकेले चुनाव लड़ रही है। बारामूला से निर्दलीय सांसद इंजीनियर राशिद शेख ने भी कई सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। इससे कुछ सीटों पर मुकाबला चतुष्कोणीय तो कई पर त्रिकोणीय हो गया है।

Exit Poll 2024 Live: हरियाणा में कांग्रेस सरकार, जम्मू-कश्मीर में भी INDIA अलायंस को ‘गुड न्यूज’

 

यह एक बड़ा संयोग है कि इस बार राज्य में कहीं भी पुनर्मतदान की नौबत नहीं आई। न ही कहीं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी और न ही आतंकी हिंसा की कोई बड़ी खबर आई। इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कोई गठबंधन नहीं करेगी।

[ad_2]
J-K Exit Poll 2024: जम्मू-कश्मीर में साफ नहीं तस्वीर, एग्जिट पोल में खंडित जनादेश के आसार

Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू-कश्मीर में इंडिया अलायंस आगे, पर बहुमत से दूर; सभी एग्जिट पोल का अनुमान Politics & News

Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू-कश्मीर में इंडिया अलायंस आगे, पर बहुमत से दूर; सभी एग्जिट पोल का अनुमान Politics & News

आपके बर्थडे वाले केक में भी हो सकता है कैंसर? जानें कैसे करें पहचान Health Updates

आपके बर्थडे वाले केक में भी हो सकता है कैंसर? जानें कैसे करें पहचान Health Updates