in

ITR Filing: अब बस आज तक का ही है वक्त… धड़ाधड़ फाइल हो रहे रिटर्न, सर्वर ओवरलोड Business News & Hub

ITR Filing: अब बस आज तक का ही है वक्त… धड़ाधड़ फाइल हो रहे रिटर्न, सर्वर ओवरलोड Business News & Hub

Income Tax Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने का आज यानी 15 सितंबर, 2025 को आखिरी मौका है. अब तक 6 करोड़ से ज्यादा रिटर्न दाखिल कराए जा चुके हैं. अंतिम समय में किसी भी हड़बड़ी से बचने के लिए आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए 24X7 सपोर्ट सर्विस का भी इंतजाम किया है. इस बात को लेकर भी अटकलें तेज है कि रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन आगे और बढ़ाई जा सकती है. हालांकि, इस बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है. 

इस बीच, इनकम टैक्स पोर्टल पर कुछ दिक्कतें सामने आ रही हैं. कई चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्सपेयर्स अपना एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, समस्या पूरे सिस्टम में नहीं है और न ही सभी टैक्सपेयर्स को इसका सामना करना पड़ रहा है. हो सकता है कि एक ही समय में लॉग इन करने की कोशिश कर रहे टैक्सपेयर्स को ऐसी दिक्कतें आ रही हैं. हाई ट्रैफिक के चलते कई बार सर्वर ओवरलोड हो जाता है. 

चूंकि, रिटर्न फाइल करने में अब बस आज और कल का ही वकत बचा है इसलिए लोग धड़ाधड़ अपना आईटीआर जमा कर रहे हैं. ऐसे में भले ही पोर्टल ठीक से काम करे, लेकिन एक साथ कई सारे टैक्सपेयर्स के अनुरोधों को संभाल नहीं पा रहा है. आप इसे किसी 4-6 लेन वाले हाईवे की तरह से समझिए, जहां ट्रैफिक जाम होने के कारण कुछ गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं, तो वहीं कुछ स्पीड में निकल जा रही हैं.

आयकर विभाग ने 13 सितंबर, 2025 को सोशल मीडिया पर कहा था AIS अब किसी भी थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर टूल के जरिए डाउनलोड नहीं किया जा सकता इसलिए अब AIS डाउनलोड करने का एकमात्र तरीका यह है कि पहले ई-फाइलिंग ITR पोर्टल पर लॉग इन करें और फिर AIS कंप्लायंस पोर्टल (https://ais.insight.gov.in/complianceportal/ais) पर जाएं. हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि पोर्टल आराम से खुल रहा है और AIS को कुछ ही सेकंड में डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं, कुछ यूजर्स के लिए AIS डाउनलोड होने में 10 मिनट तक का समय लगा रहा है. 

अब क्या करें यूजर्स? 

आप माइक्रोसॉफ्ट एज (वर्जन 88 या उससे ऊपर), गूगल क्रोम (88+), मोजिला फायरफॉक्स (86+) या ओपेरा (66+) जैसे ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, विंडोज 7 या उसके बाद के वर्जन या लिनक्स या मैक ओएस जैसे लेटेस्ट वर्जन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने ब्राउजर की कुकीज और साइट डेटा भी क्लियर रखें और हो सके तो हाई स्पीड वाले ईथरनेट वायर्ड कनेक्शन का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें:

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब 


Source: https://www.abplive.com/business/itr-filing-server-is-overloaded-due-to-high-traffic-on-the-income-tax-portal-3012452

GST-2.0 से राहत, लेकिन 63% लोग महंगाई से परेशान:  7% लोगों को मासिक खर्च उठाने में दिक्कत; खर्च मैनेज करने बल्क में सामन खरीद रहे Business News & Hub

GST-2.0 से राहत, लेकिन 63% लोग महंगाई से परेशान: 7% लोगों को मासिक खर्च उठाने में दिक्कत; खर्च मैनेज करने बल्क में सामन खरीद रहे Business News & Hub

Smart Investor बनो – Gold Investment के Tax Tricks जानो !| Paisa Live Business News & Hub

Smart Investor बनो – Gold Investment के Tax Tricks जानो !| Paisa Live Business News & Hub