in

ISPL सीजन-2- श्रीनगर फाइनल में पहुंची: एलिमिनेटर में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया; फाइनल में मुंबई से मुकाबला Today Sports News

ISPL सीजन-2- श्रीनगर फाइनल में पहुंची:  एलिमिनेटर में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया; फाइनल में मुंबई से मुकाबला Today Sports News

[ad_1]

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइनल में श्रीनगर का मुकाबला दो बार की चैंपियन मुंबई से होगा।

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन-2 के एलिमिनेटर में श्रीनगर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 10 ओवर में 89/6 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीनगर के सागर अली की फिफ्टी के चलते टीम ने 8.4 ओवर में 92 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया। फाइनल में टीम का मुकाबला आज माझी मुंबई से होगा।

एलिमिनेटर का टॉस श्रीनगर ने जीता। टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।

एलिमिनेटर का टॉस श्रीनगर ने जीता। टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।

मंसूर ने नाबाद 46 रन बनाए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। टीम ने अपने पहले 5 विकेट मात्र 24 रन पर गंवा दिए। ओपनर किसन सातपुते (6 रन), पदमेश म्हात्रे (5 रन), आकाश जांगिड़ (शून्य रन), परबजोत सिंह (2 रन), विश्वजीत ठाकुर (10 रन) बनाकर आउट हुए। श्रीनगर से राजेश सोरते ने 3 विकेट लिए।

मिडिल आर्डर बैट्समैन मंसूर ने हैदराबाद की पारी को संभाला। उन्होंने तेजी से खेलते हुए 19 बॉल पर 46 रन बनाए। पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए, उनका साथ टीम के कप्तान संभाजी पाटिल ने दिए। उन्होंने 7 रन बनाए।

मंसूर केएल ने 242.10 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए।

मंसूर केएल ने 242.10 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए।

सागर ने एक ओवर में 43 रन बनाए टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर सागर अली ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 बॉल पर 53 रन बनाए। पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए। इन 5 सिक्स में सागर ने विश्वजीत ठाकुर के एक ओवर लगातार 4 छक्के लगा दिए। ISPL के 50-50 ओवर में सागर और संस्कार की जोड़ी ने 29 रन बनाए। इस ओवर के नियम मुताबिक श्रीनगर को बनाए हुए रन के आधे रन और मिले यानी टीम ने ओवर में जो रन बनाए उसमें 14 रन और जुड़े, कुल 43 रन बने।

सागर अली टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने शुक्रवार को 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 53 रन बनाए।

सागर अली टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने शुक्रवार को 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 53 रन बनाए।

क्या होता है ISPL का 50-50 ओवर ISPL टूर्नामेंट में हर मैच 10-10 ओवर के होते हैं। इन 10 ओवर में 2 ISPL ओवर होता है और एक ओवर 50-50 का होता है। ISPL ओवर्स में बॉलर को नई बॉल होती हैं, जिसपर टेपिंग हुई होती हैं। यह बॉल पिच से पढ़कर एक ही तरफ स्विंग होती हैं। वहीं 50-50 ओवर बल्लेबाजी कर रही टीम डिसाइड करती हैं की उसे 10 ओवर के बीच का यह ओवर लेना हैं। इस ओवर में बैटिंग टीम अपने लिए एक टारगेट सेट करती हैं।

उदाहरण के लिए मान लीजिए किसी टीम ने 50-50 ओवर का टारगेट 10 रन सेट किया हैं। अगर वो टीम इतने रन बना लेती हैं तो उसके टोटल में 5 रन और एक्स्ट्रा जुड़ेंगे। वहीं अगर टीम 10 रन बनाने में कामयाब नहीं रहती तो उसके टोटल से 5 रन कम हो जाते हैं।

प्रवीण ने 2 विकेट लिए 90 रन के टारगेट का पीछा कर रही श्रीनगर का पहला विकेट दूसरे ओवर में गिरा। प्रवीण कुमार ने आकाश तारकर को 5 रन पर पवेलियन भेजा। ओपनिंग करने आए सागर ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की। एक समय टीम का स्कोर 5 ओवर 2 विकेट खोकर 20 रन था।

श्रीनगर को अगले 5 ओवर में 70 रन की जरुरत थी। टीम ने अगले ओवर में 50-50 ओवर लिया। हैदराबाद की कप्तान पाटिल ने विश्वजीत को बॉलिंग दी सागर ने उनकी पहली 4 बॉल पर 4 छक्के लगाकर मैच पलट दिया। उन्होंने ओवर की पांचवी बॉल पर सिंगल लिया। स्ट्राइक पर आए संस्कार ध्यानी ने आखिरी बॉल पर चौका लगा दिया। दोनों ने मिलकर ओवर में 29 रन बटोरे। इसके बाद नौवें ओवर की चौथी बॉल पर चौका लगाकर सागर अली ने टीम को मैच जीता दिया। उन्होंने इस चौके से अपनी फिफ्टी भी पूरी की।

हैदराबाद से प्रवीण कुमार ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। विश्वजीत ने 1.4 ओवर में 42 रन दिए, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

संस्कार और सागर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े।

संस्कार और सागर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ISPL सीजन-2- श्रीनगर फाइनल में पहुंची: एलिमिनेटर में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया; फाइनल में मुंबई से मुकाबला

Fatehabad News: दुकान में चोरी के मामले में तीन युवक गिरफ्तार  Haryana Circle News

Fatehabad News: दुकान में चोरी के मामले में तीन युवक गिरफ्तार Haryana Circle News

How Pedri harnessed his subtle genius to control Barcelona’s engine room Today Sports News

How Pedri harnessed his subtle genius to control Barcelona’s engine room Today Sports News