[ad_1]
IRFC Dividend: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने सोमवार को अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर दिया। कंपनी ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि आईआरएफसी के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी। कंपनी ने बीएसई और एनएसई को दी जानकारी में बताया कि आईआरएफसी के शेयरहोल्डरों को 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 0.80 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। बताते चलें कि कंपनी ने इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 10 मार्च को ही रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी थी।
कंपनी ने 21 मार्च को फिक्स किया रिकॉर्ड डेट
आईआरएफसी ने 10 मार्च की एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए दिए जाने वाले दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए 21 मार्च को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। शुक्रवार, 21 मार्च को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। लिहाजा, 21 मार्च को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। गुरुवार, 20 मार्च को बाजार बंद होने के बाद आपके डीमैट खाते में कंपनी के जितने शेयर होंगे, आपको उन्हीं शेयरों पर डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी द्वारा दिए जाने वाले इस दूसरे अंतरिम डिविडेंड के पैसे निवेशकों के बैंक खाते में 16 अप्रैल को या इससे पहले ही ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
सोमवार को 0.89 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए शेयर
सोमवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 1.05 रुपये (0.89%) की बढ़त के साथ 118.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान आईआरएफसी के शेयर 117.40 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 119.70 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में ताबड़तोड़ गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर फिलहाल अपने 52 वीक लो (108.05 रुपये) के आसपास ट्रेड कर रहे हैं। जबकि इसका 52 वीक हाई 229.05 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, आईआरएफसी का मौजूदा मार्केट कैप 1,55,188.51 करोड़ रुपये है।
[ad_2]
IRFC Dividend: 1 शेयर पर मिलेगा इतना डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट – India TV Hindi