in

IRCTC हुआ डाउन, लोगों को टिकट बुक करने में हो रही है दिक्कत, कई यूजर्स ने की शिकायत Today Tech News

IRCTC हुआ डाउन, लोगों को टिकट बुक करने में हो रही है दिक्कत, कई यूजर्स ने की शिकायत Today Tech News

[ad_1]

गुरुवार को भारतीय रेलवे की ऐप और वेबसाइट डाउन होने के चलते लोगों को टिकट बुक करने में खासी परेशानी हो रही है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. ऑनलाइन आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, IRCTC के डाउन होने की कई रिपोर्ट्स मिली हैं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह करीब 10:25 मिनट के आसपास सबसे ज्यादा शिकायतें मिली थीं.

#

मुख्यत: नई दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, मदुरै, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, नागपुर, जयपुर, लखनऊ और कोलकाता से लोगों ने ऐप डाउन होने की रिपोर्ट की. IRCTC की ऐप ओपन करने पर ‘अनेबल टू परफॉर्म एक्शन ड्यू टू मैंटैन्स एक्टिविटी’ लिखा आ रहा है. अभी तक रेलवे की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे लोग

IRCTC के डाउन होने की शिकायत लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि IRCTC की जांच होनी चाहिए. जरूर कोई घोटाला चल रहा है. जब तक ऐप या वेबसाइट खुलती है, टिकटें बिक चुकी होंगी. दूसरे यूजर ने लिखा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा IT हब है, फिर भी यह एक वेबसाइट ठीक नहीं कर पा रहा है. आप टैक्स वसूल सकते हैं, लेकिन बदले में अच्छी सर्विस नहीं दे सकते. यह शर्म की बात है.

 

इस महीने का यह दूसरा बड़ा आउटेज

भारतीय रेलवे में यह इस महीने का दूसरा बड़ा आउटेज है. इससे पहले 9 दिसंबर को ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म एक घंटे तक मरम्मत के चलते बंद रहा था. इस दौरान भी तत्काल टिकट बुक करे लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे.

IRCTC ने अपनी एक एडवायजरी में कहा था कि अपनी टिकट कैंसिल करवाना चाह रहे लोग कस्टमर केयर को फोन कर ऐसा कर सकते हैं. इसके अलावा वो टिकट डिपॉजिट रिसीट (TDR) के लिए ईमेल कर सकते हैं. IRCTC ने संपर्क के लिए 14646, 08044647999, 08035734999 नंबर मुहैया करवाए थे. टिकट से जुड़ी परेशानी के समाधान के लिए etickets@irctc.co.in पर मेल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

मार्केट में आया नया स्कैम! UPI से पैसे भेजकर लोगों को निशाना बना रहे स्कैमर्स, अभी जान लें उनकी चाल

 



[ad_2]
IRCTC हुआ डाउन, लोगों को टिकट बुक करने में हो रही है दिक्कत, कई यूजर्स ने की शिकायत

Rewari News: जल्द बाधाएं होंगी दूर, तय समय में पूरा होगा एम्स का कार्य  Latest Haryana News

Rewari News: जल्द बाधाएं होंगी दूर, तय समय में पूरा होगा एम्स का कार्य Latest Haryana News

Fatehabad News: भूना रोड ओवरब्रिज तक लगेंगी नई स्ट्रीट लाइट  Haryana Circle News

Fatehabad News: भूना रोड ओवरब्रिज तक लगेंगी नई स्ट्रीट लाइट Haryana Circle News