[ad_1]
IRCTC ने बताया है कि आज शाम 4 बजे से कल यानी 10 दिसंबर को शाम 4 बजे तक IRCTC में नया रजिस्ट्रेशन, लॉग इन पासवर्ड में बदलाव और प्रोफाइल पासवर्ड को अपडेट नहीं कर पाएंगे।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने बताया है कि आज शाम 4 बजे से कल यानी 10 दिसंबर को शाम 4 बजे तक नया रजिस्ट्रेशन, लॉग इन पासवर्ड में बदलाव और प्रोफाइल पासवर्ड को अपडेट नहीं कर पाएंगे।
आईआरसीटीसी ने इसका कारण मेंटेनेंस को बताया है। इससे पहले तकनीकी दिक्कतों के चलते सोमवार (9 दिसंबर) को सुबह करीब 10 बजे से वेबसाइट 12 बजे तक डाउन रही। इस दौरान वेबसाइट पर डाउनटाइम मैसेज दिखाई दे रहा था।
इसमें लिखा था- ‘मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण ई-टिकटिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है। बाद में कोशिश करें। कैंसिलेशन/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया कस्टमर सर्विस नंबर पर कॉल करें। 14646, 0755-6610661 और 0755-4090600 या etickets@irctc.co.in पर मेल करें।
IRCTC के शेयर में आज मामूली तेजी
IRCTC का शेयर अभी 0.72% की तेजी के साथ 836.40 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 1 महीने में यह शेयर केवल 0.04% चढ़ा है। जबकि, 6 महीने में 14.45% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक यह शेयर 6% से ज्यादा गिर चुका है।
1999 में भारतीय रेलवे में शामिल हुआ था IRCTC
इंडियन रेलवे केटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक ‘मिनी रत्न (श्रेणी-I)’ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है। IRCTC को 27 सितंबर 1999 को भारतीय रेलवे की एक शाखा के रूप में शामिल किया गया था।
इसका उद्देश्य स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर केटरिंग और हॉस्पिटैलिटी को मैनेज करना है। इसके साथ ही बजट होटल्स, स्पेशल टूर पैकेज, इनफॉर्मेशन एंड कॉमर्शियल पब्लिसिटी और ग्लोबल रिजर्वेशन सिस्टम के डेवलपमेंट के माध्यम से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। IRCTC का कॉर्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली में स्थित है।
IRCTC की कोर एक्टीविटीज
- केटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी
- इंटरनेट टिकटिंग
- ट्रैवल एंड टूरिज्म
- पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (रेल नीर)
[ad_2]
IRCTC वेबसाइट में दिक्कत, 24 घंटे नया अकाउंट नहीं बनेगा: पासवर्ड भी नहीं बदल पाएंगे; सुबह करीब 2 घंटे बंद रही