in

IRCTC को भी मिला नवरत्न कंपनी का दर्जा, जानें क्या है इसका मतलब Business News & Hub

IRCTC को भी मिला नवरत्न कंपनी का दर्जा, जानें क्या है इसका मतलब Business News & Hub

[ad_1]

Indian Railway: सरकार ने भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) को  ‘नवरत्न’ का दर्जा देने की दी मंजूरी है. ‘नवरत्न’ का मतलब है कि इसे अब कुछ खास अधिकार मिलेंगे, जिससे ये अधिक स्वतंत्रता के साथ काम कर सकेगा. इससे पहले IRFC इस दर्जे से बाहर था. अब यह भारतीय रेलवे से जुड़ा 26वां ‘नवरत्न’ बन गया है.

क्या है ‘नवरत्न’ का मतलब?

IRFC एक सरकारी कंपनी है जो भारतीय रेलवे के लिए पैसे का इंतजाम करती है. इसका काम रेलवे को वित्तीय मदद देना है ताकि रेल परियोजनाओं को पूरा किया जा सके. वित्तीय वर्ष 2023-24 में IRFC ने 26,644 करोड़ रुपये का कारोबार (टर्नओवर) किया और 6,412 करोड़ रुपये का मुनाफा (PAT) कमाया. इसके पास कुल 49,178 करोड़ रुपये की संपत्ति (नेट वर्थ) है.  ‘नवरत्न’ का दर्जा मिलने से IRFC को अपने फैसले खुद लेने में ज्यादा स्वतंत्रता मिलेगी. यह सरकारी कंपनी अब और बेहतर तरीके से काम कर सकेगी और रेलवे के विकास के लिए ज्यादा प्रभावी ढंग से काम कर पाएगी. इससे भारतीय रेलवे के लिए अधिक संसाधन जुटाए जा सकेंगे और इसके विस्तार में मदद मिलेगी. 

रेल मंत्री ने दी बधाई

रेल मंत्री ने इस उपलब्धि पर IRCTC और IRFC की टीम को बधाई दिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, ”आईआरसीटीसी और आईआरएफसी की टीम को नवरत्न का दर्जा मिलने पर बधाई.” 

IRCTC को भी मिला नवरत्न कंपनी का दर्जा 

  • रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) IRCTC को नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद अब ये सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज़ कंपनियों में 25वीं नवरत्न कंपनी बन गई है. 
  • IRCTC का सालाना टर्न ओवर ₹4,270.18 करोड़ रूपए है. साल 2020-24 में इसकी नेटवर्थ ₹3,229.97 Cr आंकी गई है.

ये भी पढ़ें:

Ola Electric से बाहर निकाले जाएंगे 1,000 से अधिक लोग! 5 महीने में दूसरी बार हो रही छंटनी



[ad_2]
IRCTC को भी मिला नवरत्न कंपनी का दर्जा, जानें क्या है इसका मतलब

Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communication पर ED ने लिया बड़ा एक्शन Business News & Hub

Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communication पर ED ने लिया बड़ा एक्शन Business News & Hub

रोहित बोले- ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल का प्रेशर सभी पर:  दुबई हमारा होमग्राउंड नहीं, हमें भी नहीं पता कि पिच कैसा बिहेव करेगी Today Sports News

रोहित बोले- ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल का प्रेशर सभी पर: दुबई हमारा होमग्राउंड नहीं, हमें भी नहीं पता कि पिच कैसा बिहेव करेगी Today Sports News