in

IRCTC का मुनाफा 14% बढ़कर ₹341 करोड़: तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 10% बढ़ा, एक साल में 17% गिरा शेयर Business News & Hub

IRCTC का मुनाफा 14% बढ़कर ₹341 करोड़:  तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 10% बढ़ा, एक साल में 17% गिरा शेयर Business News & Hub

[ad_1]

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी IRCTC का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 14% बढ़कर ₹341 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹300 करोड़ था।

कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी हुई है। FY25 की तीसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹1224.7 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹1,115.5 करोड़ था। IRCTC ने आज यानी 11 फरवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए।

3 रुपए का डिविडेंड देगी कंपनी कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपए फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3 रुपए के दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे लाभांश या डिविडेंड कहते हैं।

3.05% गिरकर बंद हुआ IRCTC का शेयर IRCTC का शेयर आज 3.05% गिरकर ₹750 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 17% का निगेटिव रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने में शेयर 19% गिरा है। वहीं बीते एक महीने में शेयर करीब 0.5% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 60.03 हजार करोड़ रुपए है।

क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड? कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

1999 में भारतीय रेलवे में शामिल हुई थी IRCTC इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक ‘मिनी रत्न (श्रेणी-I)’ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है। IRCTC को 27 सितंबर 1999 को भारतीय रेलवे की एक शाखा के रूप में शामिल किया गया था।

इसका उद्देश्य स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी को मैनेज करना है। इसके साथ ही बजट होटल्स, स्पेशल टूर पैकेज, इनफॉर्मेशन एंड कॉमर्शियल पब्लिसिटी और ग्लोबल रिजर्वेशन सिस्टम के डेवलपमेंट के माध्यम से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। IRCTC का कॉर्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली में स्थित है।

IRCTC की कोर एक्टीविटीज

  • कैटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी
  • इंटरनेट टिकटिंग
  • ट्रेवल एंड टूरिज्म
  • पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (रेल नीर)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
IRCTC का मुनाफा 14% बढ़कर ₹341 करोड़: तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 10% बढ़ा, एक साल में 17% गिरा शेयर

Ceasefire is only way to bring Israeli hostages home: Hamas official Today World News

Ceasefire is only way to bring Israeli hostages home: Hamas official Today World News

बिना बुमराह के भी टीम इंडिया जीत लेगी चैंपियंस ट्रॉफी? जानें क्यों है चैंपियन बनने की दावेदार Today Sports News

बिना बुमराह के भी टीम इंडिया जीत लेगी चैंपियंस ट्रॉफी? जानें क्यों है चैंपियन बनने की दावेदार Today Sports News