in

IRCTC एक बार फिर डाउन, टिकट बुक करने में हो रही परेशानी, सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे लोग Today Tech News

IRCTC एक बार फिर डाउन, टिकट बुक करने में हो रही परेशानी, सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे लोग Today Tech News

[ad_1]

IRCTC Down: ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर डाउन हो गई है. इससे तत्काल टिकट बुक कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. IRCTC की वेबसाइट खोलने पर आ रहा है कि अगले एक घंटे तक टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा. असुविधा के लिए खेद है. बता दें कि IRCTC की वेबसाइट सिर्फ टिकट बुकिंग नहीं बल्कि टिकट स्टेटस और PNR जैसी चीजें देखने के काम भी आती है. ऐसे में लोगों को वेबसाइट और ऐप डाउन होने से परेशानी हो रही है. 

ऐप और वेबसाइट दोनों पर आई दिक्कत

IRCTC की वेबसाइट के साथ-साथ ऐप भी डाउन हुई थी. ऑनलाइन आउटेड पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह करीब 10.50 मिनट पर लोगों ने IRCTC डाउन होने की शिकायत करनी शुरू की थी. लोगों को ऐप, वेबसाइट और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही थी.

सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे लोग

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि IRCTC पर तत्काल टिकट बुक नहीं हो रही है. एक महीने में कई बार वेबसाइट डाउन हो गई. 2.5 लाख करोड़ रुपये के बजट वाली भारतीय रेलवे एक वेबसाइट को मैंटेन नहीं कर पा रही है. यह दयनीय है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगले एक घंटे तक IRCTC की ऐप डाउन है. दिवाली, पोंगल या छुट्टियों का टाइम हो, IRCTC ऐप के जरिये तत्काल टिकट बुक करना भूल जाइये. आपको निराशा ही होगी.

पिछले महीने तीन बार डाउन हुई थी IRCTC

दिसंबर में भारतीय रेलवे की वेबसाइट और ऐप तीन बार डाउन हुई थी. 9 दिसंबर को ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म एक घंटे तक मरम्मत के चलते और 26 दिसंबर को भी मैंटेनेंस एक्टिविटी के चलते काफी देर तक बंद रहा था. इसके बाद साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी. वेबसाइट डाउन होने के कारण वो टिकट बुक नहीं कर पा रहे थे.

ये भी पढ़ें-

अरे ये क्या! iPhone 16 में लग रहा है करंट, परेशान यूजर्स कर रहे शिकायत



[ad_2]
IRCTC एक बार फिर डाउन, टिकट बुक करने में हो रही परेशानी, सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे लोग

Charkhi Dadri News: एचकेआरएन कर्मियों को सेवामुक्त करने पर अनिश्चितकालीन धरना 13 से  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: एचकेआरएन कर्मियों को सेवामुक्त करने पर अनिश्चितकालीन धरना 13 से Latest Haryana News

PM मोदी फरवरी में जाएंगे फ्रांस, AI शिखर सम्मेलन में दुनिया के नेताओं को देंगे सुझाव – India TV Hindi Today World News

PM मोदी फरवरी में जाएंगे फ्रांस, AI शिखर सम्मेलन में दुनिया के नेताओं को देंगे सुझाव – India TV Hindi Today World News