[ad_1]
चाइनीज टेक कंपनी आईक्यू ने भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘iQOO 13’ लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है जो अपडेटेड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 15 पर रन करता है।
कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को दो स्टोरेज और तीन कलर वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 51,999 रुपए है।
प्राइस अवेलेबिलिटी और ऑफर
स्मार्टफोन 54,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है, हालांकि ऑफर के तहत कंपनी इसमें 3000 रुपए की छूट दे रही है, जिसके बाद स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 51,999 रुपए हो जाती है।
अवेलेबिलिटी की बात करें तो स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और वीवो के एक्सक्लूसिव स्टोर्स से 5 दिसंबर से प्री-बुक कर सकते हैं। वहीं, आइक्यू 13 की फर्स्ट सेल 11 दिसंबर से शुरू होगी।
iQOO 13 : स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : आईक्यू 13 स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 3168 × 1440 पिक्सल है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स है।
- मेन कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 50MP और 50MP का दो अन्य कैमरा कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ दिया है। वहीं, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए आइक्यू 13 स्मार्टफोन में 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6150 mAh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन 0 से 100% चार्ज महज 30 मिनट में हो जाएगा।
- कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी की बात करें तो आईक्यू 13 में 5G, 4G, WI-FI 7, GPS, ब्लूटूथ 5.4, NFC और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C दिया गया है।
[ad_2]
iQOO 13 स्मार्टफोन ₹51,999 में लॉन्च: स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग, इससे 30 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन