in

iQOO 13 ग्रीन एडिशन कल लॉन्च होगा: फोन में ट्रिपल 50 मेगापिक्सल लेंस का कैमेरा सेटअप; 30 मिनट में फुल चार्ज होगा Today Tech News

iQOO 13 ग्रीन एडिशन कल लॉन्च होगा:  फोन में ट्रिपल 50 मेगापिक्सल लेंस का कैमेरा सेटअप; 30 मिनट में फुल चार्ज होगा Today Tech News

[ad_1]

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी आईक्यू ने भारतीय बाजार में कल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘iQOO 13’ का ग्रीन एडिशन लॉन्च कर रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसका टीजर जारी किया गया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है जो अपडेटेड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 15 पर रन करता है।

हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपए होगी।

iQOO 13 ग्रीन एडिशन : रैम स्टोरेज और प्राइस

रैम + स्टोरेज प्राइस
12GB + 256GB ₹54,999
16GB + 512GB ₹59,999

प्राइस अवेलेबिलिटी और ऑफर

#

स्मार्टफोन 54,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होगा, हालांकि ऑफर के तहत इसमें 3000 रुपए की छूट मिल सकती है, जिसके बाद स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 51,999 रुपए हो जाएगी।

अवेलेबिलिटी की बात करें तो स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर सेल होगा।

iQOO 13 ग्रीन एडिशन: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.82 इंच AMOLED
रिफ्रेश रेट 144 Hz
रेजोल्यूशन 3168 × 1440
पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स
मेन कैमरा 50 MP + 50 MP + 50 MP
सेल्फी कैमरा 32 MP
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Elite
OS फनटच OS 15
बैटरी और चार्जिंग 6150 mAh; 120W
रैम और स्टोरेज 12GB + 256GB और 16GB + 512GB

iQOO 13 ग्रीन एडिशन: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : आईक्यू 13 स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 3168 × 1440 पिक्सल है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स है।
  • मेन कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 50MP और 50MP का दो अन्य कैमरा कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ दिया है। वहीं, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए आइक्यू 13 स्मार्टफोन में 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6150 mAh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन 0 से 100% चार्ज महज 30 मिनट में हो जाएगा।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी की बात करें तो आईक्यू 13 में 5G, 4G, WI-FI 7, GPS, ब्लूटूथ 5.4, NFC और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
iQOO 13 ग्रीन एडिशन कल लॉन्च होगा: फोन में ट्रिपल 50 मेगापिक्सल लेंस का कैमेरा सेटअप; 30 मिनट में फुल चार्ज होगा

चीन ने भारत को जरूरी मशीनों की डिलीवरी रोकी:  300 इंजीनियर्स को वापस बुलाया, इससे आईफोन फैक्ट्रियों में काम धीमा हो सकता है Business News & Hub

चीन ने भारत को जरूरी मशीनों की डिलीवरी रोकी: 300 इंजीनियर्स को वापस बुलाया, इससे आईफोन फैक्ट्रियों में काम धीमा हो सकता है Business News & Hub

On ocean darkening | Green Humour by Rohan Chakravarty Today World News

On ocean darkening | Green Humour by Rohan Chakravarty Today World News