in

iQOO 13 के लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, जानें कितने में बिकेगा यह प्रीमियम फोन Today Tech News

iQOO 13 के लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, जानें कितने में बिकेगा यह प्रीमियम फोन Today Tech News

[ad_1]

iQOO जल्द ही भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च करने वाला है, जो 3 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा. लॉन्च से पहले एक बड़ी जानकारी लीक हुई है, जिसमें iQOO 13 की प्री-ऑफर कीमत ₹55,000 से कम बताई जा रही है.

कितनी होगी कीमत?

टिप्सटर मुकेश शर्मा ने X पर ये जानकारी शेयर की है, जिससे ये साफ है कि लॉन्च प्राइस ₹55,000 के आस-पास या उससे थोड़ा ज्यादा हो सकता है. इससे पहले, iQOO 12 ₹52,999 में लॉन्च हुआ था, तो इस बार थोड़ा प्रीमियम कीमत में ये फोन आ सकता है. बेस वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलने की संभावना है.

चूंकि iQOO 13 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है, तो उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसे वही स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO 13 में 6.82 इंच का 2K BOE Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा और 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा.

संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP के तीन रियर कैमरे हो सकते हैं: एक प्राइमरी लेंस जिसमें Optical Image Stabilisation (OIS) होगा, एक टेलीफोटो लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, जिसमें OIS होगा. इसके कैमरा मॉड्यूल में “Energy Halo” LED फीचर भी हो सकता है, जिसमें छह डायनामिक इफेक्ट्स और 12 कलर ऑप्शंस होंगे. सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

बैटरी की बात करें तो iQOO 13 में 6,150mAh की बैटरी हो सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. ये फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे ये पानी और धूल से बचा रहेगा. कनेक्टिविटी में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे.

यह भी पढ़ें:

Asus ने लॉन्च किए 3 नए लैपटॉप, जानें AI फीचर्स की डिटेल और कीमत

[ad_2]
iQOO 13 के लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, जानें कितने में बिकेगा यह प्रीमियम फोन

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल के ताबड़तोड़ बड़े बड़े कस्मे वादे, भाजपा की बढ़ा दी चिंता? – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल के ताबड़तोड़ बड़े बड़े कस्मे वादे, भाजपा की बढ़ा दी चिंता? – India TV Hindi Politics & News

Taliban orders all NGOs in Afghanistan to stop employing women or face closure Today World News

Taliban orders all NGOs in Afghanistan to stop employing women or face closure Today World News