in

IPS Story: इंजीनियरिंग के बाद पास की UPSC, DGP तक पहुंचे, अब IPS की मौत में आया नाम! Haryana News & Updates

IPS Story: इंजीनियरिंग के बाद पास की UPSC, DGP तक पहुंचे, अब IPS की मौत में आया नाम! Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Who is Haryana DGP, IPS Y Puran Kumar: हरियाणा में एक आईपीएस की आत्‍महत्‍या में कई IAS-IPS अधिकारियों के नाम आ रहे हैं. इसमें हरियाणा के डीजीपी का नाम भी आ रहा है जिसके बाद उन पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है. आइए जानते हैं कि ये DGP कौन हैं?

ख़बरें फटाफट

Shatrujeet Kapur Biography, IPS Story, haryana news: हरियाणा के डीजीपी कौन हैं?

Who is Haryana DGP, IPS Y Puran Kumar: हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर का नाम आजकल सुर्खियों में है. हरियाणा के एक वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले ने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली और उनके जेब से मिला 9 पेज का सुसाइड नोट में कपूर का नाम प्रमुखता से आया है. नोट में मानसिक उत्पीड़न, जातिगत भेदभाव, अपमान और करियर बर्बाद करने की साजिश जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कपूर पर FIR दर्ज हो चुकी है. हरियाणा की एक महापंचायत में उन्‍हें पद से हटाने की भी मांग की गई है. आइए आपको बताते हैं कि ये डीजीपी कौन हैं?

IPS Shatrujeet Kapur Biography: इंजीनियरिंग से IPS तक का सफर

शत्रुजीत सिंह कपूर का जन्म 21 अक्टूबर 1966 को हरियाणा के जींद जिले में हुआ. पंजाब के फगवाड़ा से ताल्लुक रखने वाले कपूर ने अपनी पढ़ाई में कमाल दिखाया. उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) कुरुक्षेत्र से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद उनका झुकाव सिविल सर्विसेस की ओर हुआ और उन्‍होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता हासिल की.जिसके बाद वह 1990 बैच के IPS अधिकारी बने.इस दौरान उन्‍होंने CBI से लेकर UN मिशन तक में काम किया.

एंटी-करप्शन से डीजीपी तक

कपूर का सफर आम IPS ऑफिसर से कहीं आगे है. उन्होंने हरियाणा पुलिस में कई अहम पोस्ट संभालीं.2020 में वे स्टेट एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) के डायरेक्टर जनरल बने जहां उन्होंने भ्रष्टाचार के कई हाई-प्रोफाइल केसों की जांच की. राजनेताओं और नौकरशाहों पर कार्रवाई से उनकी छवि ‘ईमानदार’ की बनी.CBI में भी काम किया जहां कई संवेदनशील जांचों को हैंडल किया. यहां तक कि UN पीसकीपिंग मिशन में कोसोवो में सेवा दी.2023 में 16 अगस्त को कपूर को हरियाणा का डीजीपी बनाया गया. पूर्व DGP पी.के.अग्रवाल की जगह लेते हुए उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर, क्राइम प्रिवेंशन और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स पर फोकस किया लेकिन ये पद संभालते ही विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा.कुछ रिपोर्ट्स में ACB हेड रहते हुए छापेमारी और ब्लैकमेल जैसे आरोप लगे, हालांकि ये साबित नहीं हुए.

IPS पूरन कुमार की मौत में आया नाम 

अब बात उस घटना की, जिसने कपूर की जिंदगी को उलट-पुलट कर दिया. 7 अक्टूबर 2025 को हरियाणा के ADGP पूरन कुमार (2001 बैच, SC कैटेगरी) ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने सरकारी बंगले में खुद को गोली मार ली.वह 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और एससी कैटेगरी से आते थे.उनका शव बेसमेंट में मिला.पोस्टमॉर्टम से पहले ही पुलिस को जेब से 9 पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें डीजीपी कपूर का नाम प्रमुख था. नोट में पूरन ने लिखा कि कपूर ने उनकी करियर बर्बाद करने की साजिश रची.उन्‍होंने अनावश्यक नोटिस, पब्लिक अपमान, जातिगत भेदभाव और मानसिक प्रताड़ना के भी आरोप लगाए. पूरन कुमार ने अपने नोट में लिखा कि 2020 से सीनियर ऑफिसर्स (कपूर समेत) उन्हें टारगेट कर रहे थे.पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में मंदिर दर्शन पर सवाल उठाने, पिता की मौत पर लीव न देने जैसे आरोप लगाए हैं. नोट में तकरीबन 13 से 16 IPS/IAS अधिकारियों के नाम लिखे गए हैं जिसमें रोहतक SP नरेंद्र बिजरनिया का नाम भी शामिल है.

पत्‍नी ने कराई FIR

सुसाइड करने वाले आईपीएस पूरन की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है.FIR में कपूर और बिजरनिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने और SC/ST एक्ट उल्लंघन के आरोप हैं. अमनीत ने CM नायब सिंह सैनी को लेटर लिखा कि सिस्टेमेटिक ह्यूमिलिएशन से उनका परिवार टूट गया. ये मामला अब CBI या स्पेशल टीम को सौंपा जा सकता है.

DGP को हटाने की मांग 

FIR के बाद हरियाणा सरकार हरकत में आ गई. कपूर को छुट्टी पर भेजने की तैयारी है और अस्थायी DGP के लिए 1990 बैच के ओपी सिंह या 1993 बैच के अलोक मित्तल जो अभी ADGP विजिलेंस हैं उनको कार्यभार देने की चर्चा है. CM सैनी ने कहा है कि चाहे आरोपी कितना भी बड़ा हो, बख्शा नहीं जाएगा लेकिन जांच जारी है और कपूर की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. इधर चंडीगढ़ में एक महापंचायत आयोजित की गई जिसमें वाल्मीकि समाज ने हरियाणा सरकार को 48 घंटे का समय दिया है. महापंचायत ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को 48 घंटे के भीतर उनके पद से हटाने की मांग की है.

authorimg

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

इंजीनियरिंग के बाद पास की UPSC, DGP तक पहुंचे, अब IPS की मौत में आया नाम!

[ad_2]

Rewari News: आईपीएस की खदकुशी मामले में मेघवाल समाज ने जताया रोष  Latest Haryana News

Rewari News: आईपीएस की खदकुशी मामले में मेघवाल समाज ने जताया रोष Latest Haryana News

दिवाली पर लूट लो ऑफर!  स्मार्टवॉच और इयरबड्स पर 90 प्रतिशत तक डिस्काउंट, आईफोन 15 भी एकदम सस्ता Today Tech News

दिवाली पर लूट लो ऑफर! स्मार्टवॉच और इयरबड्स पर 90 प्रतिशत तक डिस्काउंट, आईफोन 15 भी एकदम सस्ता Today Tech News