[ad_1]
Last Updated:
हरियाणा के एडीजीपी और IPS वाई पूरन कुमार की मौत के नौ दिन बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए, चंडीगढ़ PGI में बुधवार सुबह पोस्टमार्टम और शाम 4 बजे अंतिम संस्कार होगा.
चंडीगढ़. हरियाणा के एडीजीपी और IPS वाई पूरन कुमार मौत मामले में बड़ी खबर है. नौ दिन बाद अब परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हो गई हैं. चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में बुधवार सुबह वाई पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल परिजनों ने सहमति दे दी है. बताया जा रहा है कि शाम को करीब 4:00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. आईजी पुष्पेंद्र सिंह पोस्टमार्टम से जुड़ी प्रक्रियाएं करवाने के लिए पीजीआई पहुंच गए हैं.
उन्होंने कहा, “मुझे न्यायपालिका और पुलिस पर पूरा विश्वास है और मैं उम्मीद करती हूं कि जांच निष्पक्ष, पेशेवर और तय समय सीमा में पूरी की जाएगी ताकि सच्चाई सामने आ सके.” अमनीत पी. कुमार ने यह भी कहा कि वे जांच दल को पूरा सहयोग देती रहेंगी ताकि प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके और जल्द से जल्द न्याय मिल सके. उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इस समय कोई सार्वजनिक बयान न दिया जाए और गोपनीयता का सम्मान किया जाए.
उधर, डीजीपी शत्रुजीत कपूर को सरकार की ओर से छुट्टी पर भेजने के फैसले से मामले में बनी हुई 31 सदस्यीय कमेटी संतुष्ट हो गई थी. कमेटी ने कहा कि सरकार का यह कदम सही दिशा में उठाया गया है और उन्होंने अपील की है कि इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रही सभी संस्थाएं शांति और संयम के साथ अपना संघर्ष जारी रखें. कमेटी ने यह भी घोषणा की है कि बुधवार को चंडीगढ़ के होटल माउंट व्यू से पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के निवास तक एक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला जाएगा, जिसके बाद राज्यपाल को न्याय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा.
परिवार अड़ा तो चंडीगढ़ पुलिस पहुंची कोर्ट
इससे पहले, आठ दिन से पोस्टमार्टम करवाने के लिए गतिरोध चल रहा था. पूरन कुमार की आईएएस अफसर पत्नी अमनीत कौर और उनकी दोनों बेटियां आरोपियों के तौर पर डीजीपी और एसपी रोहतक रहे नरेंद्र बिजारणिया का नाम एफआईआर में अड़े हुए थे. मंगलवार शाम को चंडीगढ़ पुलिस ने जिला अदालत का रुख किया था और मांग की थी कि कोर्ट परिवार को दिशानिर्देश जारी करे.
कई बार पुलिस ने परिवार से की थी अपील
चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी और आईजीपी की ओर से परिवार को बार-बार अनुरोध भेजे गए थे. चंडीगढ़ पुलिस ने अदालत से कहा था कि कि परिवार को शव की पहचान और पोस्टमार्टम करवाने के लिए हामी भरने के आदेश दिए जाएं. इसके अलावा, चंडीगढ़ पुलिस ने अदालत में मृतक पूरन कुमार के परिवार को उनका लैपटॉप पुलिस को सौंपने के लिए निर्देश मांगें हैं, ताकि आगे की जांच में मदद मिल सके. इसी लेपटॉप में पूरन कुमार ने अपना अंतिम नोट लिखा था.

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें
[ad_2]