in

IPS भुल्लर को लेकर विधायक ने पंजाब सरकार को घेरा: कुंवर बोले- जैसी सरकार वैसे अफसर, हर विभाग में दलाल-करप्ट लोग; AAP इन्हें सस्पेंड कर चुकी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

IPS भुल्लर को लेकर विधायक ने पंजाब सरकार को घेरा:  कुंवर बोले- जैसी सरकार वैसे अफसर, हर विभाग में दलाल-करप्ट लोग; AAP इन्हें सस्पेंड कर चुकी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पॉडकास्ट में बात करते पूर्व IPS अधिकारी कुंवर विजय प्रताप। इनसेट में DIG हरचरण सिंह भुल्लर का फाइल फोटो।

पंजाब के IPS डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत मामले में सीबीआई की ओर से गिरफ्तार करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर विधायक बने पूर्व IPS अधिकारी कुंवर विजय प्रताप ने AAP सरकार को घेर लिया है।

.

एक पॉडकास्ट में कुंवर विजय प्रताप ने यहां तक कह दिया है कि जिस तरह की सरकार होती है, उसी तरह के अफसर लगते हैं। वह कहते हैं कि पंजाब में हर विभाग में दलाल और करप्ट अफसरों के ग्रुप हैं। अगर कोई नया अधिकारी किसी विभाग में आता है तो सबसे पहले उसकी आवभगत उक्त दलालों की तरफ से ही होती है।

हरचरण सिंह भुल्लर के बारे में कुंवर विजय प्रताप ने कहा- वह मेरे अधीन मोहाली, लुधियाना समेत कई जगहों पर रहे हैं। उनके घर से जितने पैसे मिले हैं, उससे कई गुना सीनियर अफसरों और नेताओं को गए होंगे। करप्ट अफसरों के पास नेताओं का और नेताओं के पास करप्ट अफसरों का पैसा पड़ा रहता है।

बता दें कि AAP कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से सस्पेंड कर चुकी है।

IPS हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। – फाइल फोटो

युद्ध नशियां विरुद्ध सबसे बड़ा स्कैम कुंवर विजय प्रताप ने पंजाब सरकार के युद्ध नशियां विरुद्ध मुहिम को सबसे बड़ा स्कैम बताया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी का कहना है कि विधायक पुलिस को जानकारी देते हैं और पुलिस अधिकारी लोगों को पैसों के लिए परेशान कर रहे हैं।

उन्होंने नत्थू नंगल एरिया के एक केस का जिक्र करते हुए बताया- एक व्यक्ति, जो फौज को दूध देने जाता था, उसे नशे के केस में इसलिए फंसाया जा रहा था कि उसकी 2.3 एकड़ जगह पर हमारी ही पार्टी के नेता की नजर थी। उसे मैंने रुकवाया। कुंवर विजय प्रताप ने दावा किया है कि 7/51 की धारा का इस्तेमाल कर लोगों से वसूली पुलिस वाले कर रहे हैं।

पॉड कास्ट में बातचीत करते पूर्व IPS कुंवर विजय प्रताप सिंह।

पॉड कास्ट में बातचीत करते पूर्व IPS कुंवर विजय प्रताप सिंह।

कौन हैं कुंवर विजय प्रताप 1998 बैच के IPS अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह अलग-अलग सरकारों में उच्च पोस्ट पर तैनात रहे हैं। 2021 में उन्होंने पंजाब पुलिस की नौकरी छोड़़कर AAP जॉइन कर ली थी और अमृतसर नॉर्थ से चुनाव जीतकर विधायक बने थे। इसी वर्ष 29 जून को उन्हें पार्टी से पांच साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। वह बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया पर बोल रहे थे।

रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार हुए भुल्लर CBI ने 16 अक्टूबर को भुल्लर को मंडी गोबिंदगढ़ के एक व्यापारी से 8 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया था। जांच एजेंसी को भुल्लर के घर से सर्च के दौरान साढ़े 7 करोड़ रुपए कैश के अलावा ढाई किलो सोना, 24 महंगी घड़ियां, विदेशी शराब समेत प्रॉपर्टी के तकरीबन 50 दस्तावेज मिले। इनमें कई बेनामी प्रॉपर्टी है।

CBI की तरफ से बैंक का एक लॉकर खोला गया था और 4 अभी खोलने बाकी हैं। इनके आज खुलने की उम्मीद है। एक लॉकर से पचास ग्राम सोना और कुछ प्रॉपर्टी के कागजात बरामद हुए हैं।

भुल्लर ने अपनी इनकम टैक्स रिटर्न में 18 करोड़ रुपए की सालाना संपत्ति दिखाई है। अब CBI उनकी घोषित प्रॉपर्टी और घर से मिले दस्तावेजों का मिलान कर रही है। अगर इसमें कोई गड़बड़ी मिली तो उन पर आपराधिक मामला दर्ज होना तय है।

ED भी इस केस पर नजर बनाए हुए हैं। फॉर्म हाउस और घर से विदेशी शराब मिलने के बाद आबकारी अधिनियम के तहत भी अलग केस दर्ज किया जा चुका है।

[ad_2]
IPS भुल्लर को लेकर विधायक ने पंजाब सरकार को घेरा: कुंवर बोले- जैसी सरकार वैसे अफसर, हर विभाग में दलाल-करप्ट लोग; AAP इन्हें सस्पेंड कर चुकी – Chandigarh News

Trump says U.S. has not approved Ukraine’s use of long-range missiles Today World News

Trump says U.S. has not approved Ukraine’s use of long-range missiles Today World News

सृष्टि के प्रथम इंजीनियर, शिल्पकार और कुशल वास्तुकार थे भगवान विश्वकर्मा : मंत्री रणबीर गंगवा  Latest Haryana News

सृष्टि के प्रथम इंजीनियर, शिल्पकार और कुशल वास्तुकार थे भगवान विश्वकर्मा : मंत्री रणबीर गंगवा Latest Haryana News