in

IPS अफसर की बेटी और कन्नड फिल्म की एक्ट्रेस हुई गिरफ्तार, जानें क्या है कारण – India TV Hindi Politics & News

IPS अफसर की बेटी और कन्नड फिल्म की एक्ट्रेस हुई गिरफ्तार, जानें क्या है कारण – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
कन्नड फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव

कर्नाटक कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी की बेटी और कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस को डीआरआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि एक्ट्रेस अपने साथ 14 किलो से ज्यादा का सोना तस्करी कर रही थीं। एक्ट्रेस का नाम रान्या राव बताया जा रहा है। रान्या राव कर्नाटक कैडर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (सेवारत) की बेटी हैं, रान्या को डीआरआई ने उनके पति के साथ गिरफ्तार किया है।

14 किलो से ज्यादा सोना हुआ बरामद

जानकारी के मुताबिक, रान्या राव को उनके पति के साथ के साथ सोमवार की देर शाम बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह अपने पति के साथ 14.8 किलो गोल्ड स्मगल करने की कोशिश कर रही थीं। दोनों दिल्ली हवाई अड्डे से बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। उसे और उसके पति को 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रान्या राव के पिता कर्नाटक में सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं।

कथित तौर पर रान्या को सोने की तस्करी के लिए कई बार गिरफ्तार किया चुका है। डीआरआई ने जांच के बाद उन्हें और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि रान्या ने कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ ‘माणिक्य’ फिल्म में काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने अन्य साउथ फिल्मों में भी काम किया है।

कपड़े में छिपा रखीं थी सोना

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सोमवार रात दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंची रान्या अपनी लगातार अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के कारण डीआरआई की रडार में थीं। अधिकारियों ने कहा कि वह ज़्यादातर सोना छुपाकर ले जाने में कामयाब रही और उसने अपने कपड़ों में सोने को छिपा रखी थीं। रान्या कर्नाटक में तैनात डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी की बेटी है। 

डीआरआई कर रही जांच

अब डीआरआई इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उन्हें किसी सरकारी अधिकारी की मदद मिल रही थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है, एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद रान्या डीजीपी की बेटी होने का दावा करती थी और स्थानीय पुलिस कर्मियों को अपने घर ले जाने के लिए बुलाती थी। डीआरआई अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन अधिकारियों की तस्करी के नेटवर्क में कोई संलिप्तता थी या उन्हें अनजाने में इस्तेमाल किया गया था। डीआरआई ने जांच में पाया कि वह पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई गईं थी, जिसके बाद उसने उसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। इस खुफिया जानकारी के आधार पर एजेंसी ने दोनों को बेंगलुरु पहुंचने पर पकड़ लिया।

ये भी पढे़ं:

अमित शाह समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने पर दी बधाई, कहा- शानदार प्रदर्शन


चंद्रशेखर आजाद पर ABVP के 250 लोगों ने किया जानलेवा हमला, दर्जनों वाहन भी क्षतिग्रस्त

 

Latest India News



[ad_2]
IPS अफसर की बेटी और कन्नड फिल्म की एक्ट्रेस हुई गिरफ्तार, जानें क्या है कारण – India TV Hindi

#
सेमीफाइनल में मिली हार के बाद बिलबिला उठे स्टीव स्मिथ, इसे ठहराया जिम्मेदार – India TV Hindi Today Sports News

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद बिलबिला उठे स्टीव स्मिथ, इसे ठहराया जिम्मेदार – India TV Hindi Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हमने टीम बनाते समय इस… Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हमने टीम बनाते समय इस… Today Sports News