in

IPO का साल साबित हुआ 2024, जुटा लिए 1.8 लाख करोड़ रुपये Business News & Hub

IPO का साल साबित हुआ 2024, जुटा लिए 1.8 लाख करोड़ रुपये Business News & Hub

[ad_1]

साल 2024 भारतीय IPO बाजार के लिए बेहद खास रहा. इस साल कुल 300 से ज्यादा IPO – जिसमें SME और मेनबोर्ड दोनों शामिल थे – ने लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये जुटाए. यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले 2021 में IPO बाजार ने 1.3 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे. इस साल के IPO ने निवेशकों को अच्छे मौके दिए और कई कंपनियों के शेयरों ने शानदार लिस्टिंग प्रॉफिट दिए.

सबसे ज्यादा लिस्टिंग गेन देने वाले IPO

विभोर स्टील ट्यूब्स IPO

इस कंपनी के IPO ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया. इसका शेयर 195% से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 151 रुपये था, जबकि शेयर ने एक्सचेंज पर 446.25 रुपये पर शुरुआत की. हालांकि, बाद में यह अपने हाई लेवल से गिरकर 211.3 रुपये पर ट्रेड करने लगा. IPO को जबरदस्त 320 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

बीएलएस ई-सर्विसेज IPO

इस कंपनी के शेयर ने 135 रुपये के इश्यू प्राइस से 170% से ज्यादा का लिस्टिंग प्रीमियम दिया. हालांकि, लिस्टिंग के बाद शेयर में गिरावट आई और यह 199.7 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

ममता मशीनरी IPO

ममता मशीनरी ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया. इसके शेयर 243 रुपये के इश्यू प्राइस से 630 रुपये पर लिस्ट हुए, जो कि 159% का लिस्टिंग गेन है. फिलहाल, यह शेयर 598.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने भी धमाकेदार एंट्री की. यह IPO 70 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी हुआ था और 165 रुपये पर लिस्ट हुआ. हालांकि, बाद में यह शेयर गिरकर 127.55 रुपये पर पहुंच गया.

केआरएन हीट एक्सचेंजर IPO

इस कंपनी ने निवेशकों को 118% का लिस्टिंग प्रॉफिट दिया. शेयर का इश्यू प्राइस 478.79 रुपये था, और यह एक्सचेंज पर 700.2 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

इश्यू प्राइस से कम पर लिस्ट होने वाले IPO

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स IPO

इस कंपनी के शेयर 203 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी हुए, लेकिन यह 161.95 रुपये पर लिस्ट हुआ. हालांकि, शेयर में सुधार हुआ और यह 190.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

जेजी केमिकल्स IPO

जेजी केमिकल्स का शेयर 221 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 16% की छूट पर लिस्ट हुआ. हालांकि, यह शेयर अब 402.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स IPO

एसीएमई सोलर का इश्यू प्राइस 289 रुपये था, लेकिन यह 12.4% की छूट के साथ लिस्ट हुआ. फिलहाल, यह शेयर 232.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक IPO

इस बैंक के शेयर 414 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 368.15 रुपये पर लिस्ट हुए. फिलहाल, यह शेयर 411.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

ईपैक ड्यूरेबल्स IPO

ईपैक ड्यूरेबल्स के शेयर 230 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 207.6 रुपये पर लिस्ट हुए. हालांकि, अब यह शेयर 524.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो कि इश्यू प्राइस से 128% अधिक है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: इस मुख्यमंत्री की कंपनी ने निवेशकों को बना दिया मालामाल, एक साल में करा दी पैसे की बारिश

[ad_2]
IPO का साल साबित हुआ 2024, जुटा लिए 1.8 लाख करोड़ रुपये

निरहुआ का सबसे हिट गाना, जिसे सुनकर झूमने पर मजबूर हो जाते हैं भोजपुरिया फैन – India TV Hindi Latest Entertainment News

निरहुआ का सबसे हिट गाना, जिसे सुनकर झूमने पर मजबूर हो जाते हैं भोजपुरिया फैन – India TV Hindi Latest Entertainment News

Quad vows to work vigorously towards free, stable Indo-Pacific Today World News

Quad vows to work vigorously towards free, stable Indo-Pacific Today World News