[ad_1]
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल) का सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। अब कुल चार मैच शेष हैं, जिनमें से दो मुकाबले मोहाली के न्यू चंडीगढ़ स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम मुल्लांपुर में खेले जाएंगे। पहला क्वालिफायर मुकाबला आज (वीरवार) को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा।

2 of 6
प्रीति जिंटा और पोंटिंग
– फोटो : ANI
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। ट्राईसिटी के दर्शकों में भी इस मुकाबले को लेकर खासा क्रेज है। दोपहर की भरी गर्मी में क्रिकेट प्रेमी न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचने शुरू हो गए हैं। मुकाबला देखने के लिए ट्राईसिटी ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आए हैं। इनमें पंजाब के अलावा हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर से भी क्रिकेट के दीवाने न्यू चंडीगढ़ पहुंचे हुए हैं। खास बात यह है कि ज्यादातर दर्शक विराट कोहली को देखने के लिए लिए दूर-दराज से आए हुए हैं।

3 of 6
पंजाब बनाम आरसीबी
– फोटो : IPL/BCCI
बता दें कि पहले क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब और आरसीबी में से जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में जाएगी। हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता का सामना करेगी। एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच होगा।
आरसीबी के खिलाड़ियों को नहीं मिला अभ्यास का मौका
इससे पहले बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने मुल्लांपुर स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। वहीं, बंगलूरू की टीम बुधवार देर शाम शहर पहुंची। पंजाब किंग्स को अभ्यास का फायदा मिलेगा, वहीं बंगलूरू को अभ्यास का मौका नहीं मिला। वहीं टीम के धाकड़ बल्लेबाज किंग कोहली टीम की बजाय पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक प्राइवेट जेट से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से वह गाड़ी में बैठकर होटल के लिए रवाना हुए।

5 of 6
दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर
आईपीएल इतिहास की बात करें अब तक दोनों टीमों के बीच 35 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें पंजाब किंग्स ने 18 बार और बंगलूरू ने 17 बार जीत दर्ज की है। यानी मुकाबला हमेशा से बराबरी का रहा है। वहीं आज होने वाले पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच प्लेऑफ मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में खेलेगी। हालांकि दोनों टीमों के बीच मुकाबले को लेकर टक्कर बराबर की है।
[ad_2]
IPL Qualifiers : न्यू चंडीगढ़ में आज पंजाब किंग्स और RCB का मुकाबला, प्राइवेट जेट से पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का


