in

IPL 5 अप्रैल से शुरू: आज से ऑनलाइन बिक्री, महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में होगा मुकाबला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

IPL 5 अप्रैल से शुरू:  आज से ऑनलाइन बिक्री, महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में होगा मुकाबला – Chandigarh News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

आइपीएल के बारे में जानकारी देते हुए।

इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल.) के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपने होम ग्राउंड महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में होने वाले मैचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री रविवार दोपहर 1:00 बजे से शुरू कर दी है। प्र

.

महेंद्र धोनी और विराट कोहली होंगे मैदान में

इस बार दर्शकों को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को पहली बार इस मैदान पर खेलते देखने का मौका मिलेगा। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकतर मैच धर्मशाला में होते थे, लेकिन इस बार धोनी और कोहली दोनों ही मुल्लांपुर स्टेडियम में पहली बार खेलते नजर आएंगे।

आधिकारिक वेबसाइट और एप से खरीदे

पंजाब किंग्स ने बताया कि टिकट डिस्ट्रिक्ट एप, पंजाब किंग्स की आधिकारिक वेबसाइट और एप के जरिए खरीदे जा सकते हैं।

जनरल अपर टियर और जनरल टैरेस स्टैंड के टिकट 1250 और 1750 रुपए से शुरू होंगे।

हॉस्पिटैलिटी लॉन्ज+ टिकट की न्यूनतम कीमत 6500 रुपए रखी गई है।

#

स्टेडियम में 50 कॉर्पोरेट बॉक्स, 3 हॉस्पिटैलिटी लॉन्ज और 20 जनरल स्टैंड बनाए गए हैं।

[ad_2]
IPL 5 अप्रैल से शुरू: आज से ऑनलाइन बिक्री, महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में होगा मुकाबला – Chandigarh News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, AIIMS दिल्ली में एडमिट – India TV Hindi Politics & News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, AIIMS दिल्ली में एडमिट – India TV Hindi Politics & News

Prominent religious scholar killed in Pakistan Today World News

Prominent religious scholar killed in Pakistan Today World News