
[ad_1]
कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2025 की अंक तालिका में एक बार फिर से बदलाव हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स पर मिली बड़ी हार से सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट भी काफी गिर गया है। हालांकि केकेआर की टीम अभी भी टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाई है। इस बीच अब दस टीमों में से 5 के पास चार चार अंक हो गए हैं, वहीं पांच के पास दो ही दो अंक हैं।
पंजाब किंग्स का अभी भी पहले नंबर पर कब्जा बरकरार
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद अगर अंक तालिका पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स का पहले नंबर पर कब्जा बरकरार है। टीम पास चार अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी काफी अच्छा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। आरसीबी के भी पास चार अंक हैं और टीम नंबर तीन पर है। गुजरात टाइटंस भी दो मैच जीतकर चार अंक अर्जित कर चुकी है, टीम इस वक्त नंबर 4 पर है।
केकेआर की टीम जीत के बाद नंबर 5 पर पहुंची
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो टीम ने चार अंक जरूर हासिल कर लिए हैं, लेकिन टीम भी पांचवें नंबर पर ही है। 80 रनों से मिली जीत का बहुत ज्यादा फायदा टीम को नहीं मिला है, क्योंकि टीम का नेट रन रेट पहले ही काफी कम था, लेकिन जीत तो जीत होती है। इस बीच मुंबई इंडियंस के पास अभी दो अंक हैं और टीम नंबर छह पर है। एलएसजी दो अंक लेकर नंबर सात और चेन्नई सुपरकिंग्स भी दो अंक लेकर नंबर आठ पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आखिरी पायदान पर
राजस्थान रॉयल्स ने भी अभी तक एक ही मैच जीता है, टीम इस वक्त नंबर 9 पर चल रही है। सनराइसर्ज हैदराबाद की बात की जाए तो दो अंक होते हुए भी टीम को आखिरी यानी दसवें नंबर पर संघर्ष करना पड़ रहा है। टीम का नेट रन रेट काफी कम हो गया है। अब उसे वापसी के लिए ना केवल जीत चाहिए होगी, बल्कि बड़ी जीत चाहिए होगी।
अगला मुकाबला एलएसजी और मुंबई इंडियंस के बीच
इस बीच अब अगर अगले मैच की बात की जाए तो शुक्रवार को मुंबई इंडियंस का मुकाबला एलएसजी से होगा। ये मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा। अभी तक दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं और जो भी टीम जीत हासिल करेगी, उसके भी चार अंक हो जाएंगे। इतना ही नहीं, अगर बड़ी जीत मिली तो टीम टॉप 4 में भी अपनी जगह पक्की कर सकती है। ये मैच भी काफी रोचक होगा, इसकी पूरी उम्मीद की जा सकती है।

यह भी पढ़ें
हैदराबाद की हार के एक नहीं तीन खलनायक, एक ही मैच में टीम की खटिया हो गई खड़ी
[ad_2]
IPL 2025 Points Table: आईपीएल अंक तालिका में बदलाव, KKR vs SRH मैच के बाद बड़ा उलटफेर – India TV Hindi