in

IPL 2025 से पहले BCCI में होंगे बड़े बदलाव? 3 साल बाद इस स्पेशलिस्ट ने दिया इस्तीफा; जानें अपडेट Today Sports News

[ad_1]

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के ‘सेंटर आफ एक्सीलेंस’ के स्टाफ में आने वाले कुछ महीनों में बड़े बदलाव हो सकते हैं. चिकित्सा टीम के प्रमुख नितिन पटेल ने लगभग तीन साल के सफल कार्यकाल के बाद अपना इस्तीफा बीसीसीआई को सौंप दिया है. BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि एनसीए के सबसे वरिष्ठ कर्मचारियों में से एक नितिन ने वास्तव में अपना पद छोड़ दिया है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हां, नितिन ने स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है. नितिन का बीसीसीआई के साथ बहुत अच्छा कार्यकाल था. उन्होंने एनसीए में स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’’

सूत्र ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में सबसे अच्छी बात यह रही कि जब भी कोई खिलाड़ी चोटिल होने पर उपचार के लिए यहां आता था तो पूरी तरह फिट होने पर ही उसे खेलने की मंजूरी मिलती थी. नितिन का परिवार विदेश में रहता है और सीओई के खेल विज्ञान और चिकित्सा प्रभाग की जिम्मेदारी संभालना साल में 365 दिन का काम है.’’

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रिहैब में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

पटेल ने अपने कार्यकाल के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सूत्र ने कहा कि लेवल तीन के कुछ कोच और ‘स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग’ से जुड़े कुछ कोच अगले कुछ महीनो में अपना पद छोड़ सकते हैं.

एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल इस साल के अंत तक पूरा होने वाला है. उनसे हालांकि 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया जा सकता है.

कई और अधिकारी छोड़ सकते हैं पद

पटेल से पहले एनसीए से जुड़े कोचों में से एक साईराज बहुतुले ने भी पद छोड़ दिया था और वह राजस्थान रॉयल्स के सहयोगी स्टाफ में शामिल हो गए. यही नहीं सितांशु कोटक सीनियर पुरुष टीम स्टाफ में स्थायी रूप से शामिल हो गए हैं.

#

भारत की अंडर 19 टीम से जुड़े एनसीए के कोच हृषिकेश कानिटकर अब भी सीओई में हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि जिम्बाब्वे और नामीबिया में अगले साल की शुरुआत में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के समाप्त होने के बाद वह अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं. कुछ विशेषज्ञ बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच हैं, जो आने वाले महीनों में नए करियर की तलाश में अपना पद छोड़ सकते हैं.

[ad_2]
IPL 2025 से पहले BCCI में होंगे बड़े बदलाव? 3 साल बाद इस स्पेशलिस्ट ने दिया इस्तीफा; जानें अपडेट

IML 2025: सचिन तेंदुलकर की टीम बनी चैंपियन, इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में वेस्टइंडीज को रौंदा  – India TV Hindi Today Sports News

IML 2025: सचिन तेंदुलकर की टीम बनी चैंपियन, इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में वेस्टइंडीज को रौंदा – India TV Hindi Today Sports News

हिंद महासागर में पाक नौसेना को मजबूत करने में जुटा ‘ड्रैगन’, दूसरी पनडुब्बी सौंपी – India TV Hindi Today World News

हिंद महासागर में पाक नौसेना को मजबूत करने में जुटा ‘ड्रैगन’, दूसरी पनडुब्बी सौंपी – India TV Hindi Today World News