in

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को झटका, घातक गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर Today Sports News

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को झटका, घातक गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर Today Sports News

[ad_1]

IPL 2025 SRH Squad Wiaan Mulder: IPL 2025 शुरू होने से करीब दो सप्ताह पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने स्क्वाड में बदलाव कर दिया है. इंग्लैंड के ब्राइडन कार्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह SRH ने वियान मुल्डर को अपनी टीम में शामिल किया है. मुल्डर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैं और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. वियान मुल्डर को अगला सीजन खेलने के लिए 75 लाख रुपये की सैलरी दी जाएगी.

आपको बता दें कि ब्राइडन कार्स को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के दौरान चोट आई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके पैर का अंगूठा चोटिल हो गया था, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. इससे पहले उन्हें भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के समय भी मुश्किल का सामना करते देखा गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी वो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने 7 ओवरों में ही 69 रन लुटा दिए थे.

SRH ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्राइडन कार्स को 1 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. ब्राइडन कार्स का टी20 रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है. एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए उन्होंने अब तक अपने टी20 करियर में 53 विकेट लेने के साथ-साथ 783 रन भी बनाए हैं, जिनमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में यह SRH के लिए बहुत बड़ा झटका कहा जा सकता है.

मगर वियान मुल्डर के आने से सनराइजर्स हैदराबाद टीम को फायदा ही होगा. क्योंकि उनका टी20 रिकॉर्ड ब्राइडन कार्स से बहुत बेहतर है. उन्होंने अब तक अपने टी20 करियर में 2,172 रन बनाए हैं, जिनमें 12 फिफ्टी शामिल हैं. वहीं दायें हाथ से तेज गेंदबाजी करते हुए वो टी20 क्रिकेट में 67 विकेट भी चटका चुके हैं.

#

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ Final: भारत-न्यूजीलैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, बॉलिंग या बैटिंग, किसका साथ देगी दुबई की पिच?

[ad_2]
IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को झटका, घातक गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर

International Women’s Day | Why kitchen jars are basic work accessories for this pilot from Austria Today World News

International Women’s Day | Why kitchen jars are basic work accessories for this pilot from Austria Today World News

लुधियाना में किसान नेताओं का मान को डिबेट चैलेंज:  एसकेएम की मीटिंग में लिया फैसला, लक्खोवाल बोले-10 को AAP विधायकों के घरों के बाहर धरना – Ludhiana News Chandigarh News Updates

लुधियाना में किसान नेताओं का मान को डिबेट चैलेंज: एसकेएम की मीटिंग में लिया फैसला, लक्खोवाल बोले-10 को AAP विधायकों के घरों के बाहर धरना – Ludhiana News Chandigarh News Updates