
[ad_1]
Shreyas Iyer Interview in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई अहम बातें कही हैं. वैसे, पिछला कुछ समय श्रेयस अय्यर के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पहले उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया गया और फिर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया गया. हालांकि, अय्यर ने इन सभी चीजों को एक चुनौती के रूप में लिया और मजबूती से उनका सामना किया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में श्रेयस अय्यर ने अपने दिल की बात कही. श्रेयस अय्यर को तथाकथित तकनीकी कमी को लेकर बनी धारणाओं से लड़ना पड़ा, उन्हें टाइपकास्ट किया गया और विश्व कप नायक बनने के कुछ महीनों के भीतर ही उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया, लेकिन श्रेयस अय्यर इन सबके बावजूद अडिग रहे और अपनी ईमानदारी और सुलझे हुए दिमाग पर भरोसा करके आगे बढ़े. उन्हें इसका फल भी मीठा ही मिला. पिछले कुछ समय में वह चौथे नंबर पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने और कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत के बाद उन्हें ‘मौन नायक’ करार दिया.
शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी को लेकर पूछे जाने पर श्रेयस ने कहा, शायद ऐसी धारणा बनाई गई थी या मुझे टाइपकास्ट किया गया, लेकिन मुझे हमेशा से अपनी ताकत और क्षमता पता थी और खुद पर भरोसा था.
पिछले आठ वनडे में उन्होंने चौथे नंबर पर 53 की औसत से रन बनाये हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, खेल बदलता रहता है. लिहाजा खिलाड़ी को लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करना होता है. मुझे खुशी है कि मैं सकारात्मक सोच के साथ खेल सका और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा रखा.
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी कमर में चोट लगी और फिर उन्हें केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) गंवाना पड़ा चूंकि उस समय वह अपनी तत्कालीन आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अभ्यास कर रहे थे जबकि उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलना था.

श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल जीता और फिर उन्होंने भारतीय वनडे टीम में वापसी की. इस आईपीएल सीजन से पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे श्रेयस ने कहा, मैंने अपनी प्रक्रिया सरल रखी. ज्यादा सोचा नहीं और ईमानदारी से काम करता रहा. मुझे भरोसा था कि मेरी ईमानदारी और प्रदर्शन फिर मुझे मौका दिलायेगा.
[ad_2]
IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, PBKS कप्तान ने जो कहा वो आपको जानना चाहिए