in

IPL 2025: विराट कोहली ने प्रीति जिंटा को दिखाई अपने बेटे अकाय की वीडियो, खिलखिला उठी एक्ट्रेस Today Sports News

IPL 2025: विराट कोहली ने प्रीति जिंटा को दिखाई अपने बेटे अकाय की वीडियो, खिलखिला उठी एक्ट्रेस Today Sports News

[ad_1]

Virat Kohli with Preity Zinta: रविवार को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराकर अपनी पिछली हार का बदला लिया. मुल्लांपुर में हुए इस मैच में विराट कोहली ने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच के बाद पंजाब के सभी प्लेयर्स विराट कोहली से मिले, इस दौरान टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी कोहली को बधाई देने उनके पास पहुंची. 

प्रीति जिंटा जैसे ही विराट कोहली के पास पहुंची, कोहली ने उनसे हाथ मिलाया और फिर दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. इस मुलाकात के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस दौरान कोहली ने अपने फ़ोन में प्रीति जिंटा को अपने बच्चों अकाय कोहली और वामिका कोहली की फोटो दिखाई. प्रीति बच्चों की फोटो देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं.

158 रनों का पीछा करते हुए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. कोहली ने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, इस पारी में कोहली ने 1 छक्का और 7 चौके जड़े. उनके आलावा देवदत्त पाडिक्कल ने भी शानदार पारी खेली, उन्होंने 35 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 61 रन बनाए. इससे दो दिन पहले बेंगलुरु में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जिसमे पंजाब ने बेंगलुरु को हराया था.

विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी. जनवरी 2011 को अनुष्का ने बेटी (वामिका कोहली) को जन्म दिया था. पिछले साल 15 फरवरी को अनुष्का ने बेटे (अकाय कोहली) को जन्म दिया था.

विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड

73 रनों की इस शानदार पारी के साथ विराट कोहली ने डेविड वार्नर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, वह अब आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 से अधिक  रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने 67 बार ऐसा किया है, जबकि वार्नर ने 66 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.



[ad_2]
IPL 2025: विराट कोहली ने प्रीति जिंटा को दिखाई अपने बेटे अकाय की वीडियो, खिलखिला उठी एक्ट्रेस

जेनसोल मामले में अब आगे की कार्रवाई करेगी सरकार, SFIO भी कर सकता है जांच – India TV Hindi Business News & Hub

जेनसोल मामले में अब आगे की कार्रवाई करेगी सरकार, SFIO भी कर सकता है जांच – India TV Hindi Business News & Hub

आज सऊदी अरब जा रहे PM मोदी, क्राउन प्रिंस ने दिया है न्योता; वक्फ कानून पर होगी बात? – India TV Hindi Politics & News

आज सऊदी अरब जा रहे PM मोदी, क्राउन प्रिंस ने दिया है न्योता; वक्फ कानून पर होगी बात? – India TV Hindi Politics & News