
[ad_1]
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का पहला पड़ाव पार हो चुका है. टूर्नामेंट में खेल रही सभी 10 टीमें अपना-अपना पहला मैच खेल चुकी हैं. बेशक अभी शुरूआती दौर है लेकिन यही शुरूआती मुकाबले होते हैं जो आगे चलकर टीमों के क्वालीफाई या बाहर होने का कारण बन सकते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ अब शुरू हो गई है. चलिए जानते हैं कि अभी अंक तालिका (IPL Points Table 2025) में कौन सी टीम आगे हैं और कौन से पीछे. सभी 10 टीमों का हाल क्या है? आइए जानें.
IPL अंक तालिका में टॉप पर है सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद पिछले साल फाइनल तक पहुंची थी. इस साल भी उसकी शुरुआत शानदार हुई है, उसने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था. +2.200 की नेट रन रेट के साथ हैदराबाद आईपीएल की ताजा अंक तालिका में टॉप पर है.
तालिका में टॉप 4 टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद के बाद आईपीएल की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में हराया. टीम का नेट रन रेट +2.137 का है. तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है, जिसने मंगलवार को गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया. पंजाब का नेट रन रेट +0.550 है. चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था. चेन्नई का नेट रन रेट +0.493 है.
दिल्ली कैपिटल्स टॉप 4 के आलावा आखिरी टीम है, जिसने आईपीएल 2025 में पहला मैच जीता है. दिल्ली ने एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया था. दिल्ली का नेट रन रेट +0.371 है, वह अंक तालिका में पांचवे नंबर पर है.
राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में सबसे नीचे
राजस्थान रॉयल्स समेत 5 टीमें हैं, जिसने आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच हारा है. राजस्थान के आलावा लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला मैच गवाया था. नीचे देखें अंतिम की 5 टीमों की पोजीशन और उनका नेट रन रेट.
टीमों की पोजीशन और नेट रन रेट
- 6 – LSG- -0.371
- 7 – MI- -0.493
- 8 – GT- -0.550
- 9 – KKR- -2.137
- 10 – RR- -2.200

[ad_2]
IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस शुरू, देखें अभी तक कौनसी टीम आगे? जानें सभी 10 टीमों का हाल