[ad_1]
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
IPL 2025 Purple Cap Holder: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की चार टीमें तो तय हो गई हैं, लेकिन टॉप-2 में जाने के लिए अभी भी इन टीमों के बीच जोर आजमाइश हो रही है। गुजरात टाइटंस की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर मौजूद है और टीम के प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2025 में एक ऐसी टीम का बॉलर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर है, जिसकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची है।
नूर अहमद ने झटके आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर है और उसके मैच पूरे हो चुके हैं। CSK के लिए मौजूदा सीजन में नूर अहमद ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में कुल 24 विकेट हासिल किए और वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर हैं और उनके पास पर्पल कैप है। लेकिन उनसे पर्पल कैप गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा ले सकते हैं, क्योंकि गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और उन्हें कुछ और मैच खेलने को मिलेंगे।
दूसरे नंबर पर हैं प्रसिद्ध कृष्णा
गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचाने में प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 के 14 मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं। वह मौजूदा सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2025 के 13 मैचों में कुल 19 विकेट हासिल किए हैं। वह तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं आरसीबी के जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में कुल 18 विकेट अपने नाम किए हैं और वह चौथे पायदान पर काबिज हैं।
IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:
- नूर अहमद-24 विकेट
- प्रसिद्ध कृष्णा- 23 विकेट
- ट्रेंट बोल्ट-19 विकेट
- जोश हेजलवुड-18 विकेट
- आर साई किशोर-17 विकेट
- वरुण चक्रवर्ती-17 विकेट
- वैभव अरोड़ा-17 विकेट
यह भी पढ़ें:
जाते-जाते ये शर्मनाक रिकॉर्ड बना गई KKR, हैदराबाद ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला
इंग्लैंड पहुंचे ये भारतीय प्लेयर्स, सामने आई तस्वीर; राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ी शामिल
[ad_2]
IPL 2025 में पर्पल कैप के लिए लगी होड़, दो प्लेयर्स ने लिए 20 से ज्यादा विकेट