in

IPL 2025: जिसका डर था वही हुआ, अनचाहा लिस्ट में शामिल हुआ रोहित का नाम, मैक्सवेल की कर ली बराबरी – India TV Hindi Today Sports News

IPL 2025: जिसका डर था वही हुआ, अनचाहा लिस्ट में शामिल हुआ रोहित का नाम, मैक्सवेल की कर ली बराबरी – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
रोहित शर्मा

आईपीएल 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर सीएसके ने गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान गायकवाड़ का ये फैसला पूरी तरह से सही साबित होता हुआ नजर आया। CSK के गेंदबाज शुरू से ही इस मैच में MI के बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हुए दिखे। मुंबई इंडियंस को पहला झटका पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर लगा, जब रोहित शर्मा चार गेंदें खेलकर डक पर खलील अहमद को अपना विकेट दे बैठे। चेन्नई के खिलाफ आउट होने के बाद रोहित ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

आईपीएल में 18वीं बार डक पर आउट हुए रोहित शर्मा 

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में 18वीं बार डक पर अपना विकेट गंवाया है। इसके साथ ही उन्होंने दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी की,वो दोनों बल्लेबाज भी 18-18 बार डक पर आउट हो चुके हैं। वहीं, लिस्ट में पीयूष चावला और सुनील नरेन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। दोनों ही 16-16 बार डक पर आउट हो चुके हैं। अगर रोहित शर्मा अगले मैच में भी डक पर आउट होते हैं तो वो इस लिस्ट में सबसे आगे निकल जाएंगे। लेकिन ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो वो कभी नहीं अपने नाम करना चाहेंगे। 

रोहित ने इन फ्रेंचाइजियों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार डक पर हुए हैं आउट

आपको बता दें, कि यह चौथी बार था जब रोहित चेन्नई के खिलाफ डक पर आउट हुए। इससे पहले वो राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 4-4 बार डक पर आउट हो चुके हैं। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 और कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ वो 2 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

CSK – 4


RR – 4

RCB – 4

PBKS – 3

KKR – 2

DC – 1

आपको बता दें कि, रोहित को मुंबई ने IPL 2025 से पहले 16.30 करोड़ में रिटेन किया था। 2023 के बाद से रोहित आईपीएल में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। 2024 में मुंबई इंडियंस ने रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था, उस वक्त फ्रेंचाइजी के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी। उसके बाद से ये लगातार दूसरा सीजन है जब हार्दिक मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। आपको बता दें कि, हार्दिक एक मैच की बैन की वजह से आज का मैच नहीं खेले थे, उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की। 

यह भी पढ़ें

DC vs LSG: बल्लेबाज या गेंदबाज, विशाखापट्टनम की पिच पर कौन करेगा राज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

VIDEO: एमएस धोनी ने पलक झपकने से पहले बिखेर दी बेल्स, सूर्या को नहीं दिया वापसी का मौका; देखें वीडियो

#

Latest Cricket News



[ad_2]
IPL 2025: जिसका डर था वही हुआ, अनचाहा लिस्ट में शामिल हुआ रोहित का नाम, मैक्सवेल की कर ली बराबरी – India TV Hindi

BSNL ने निजी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन, एक रिचार्ज में 3 लोगों को मिलेगा कनेक्शन – India TV Hindi Today Tech News

BSNL ने निजी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन, एक रिचार्ज में 3 लोगों को मिलेगा कनेक्शन – India TV Hindi Today Tech News

Canadian Prime Minister Mark Carney calls snap election, asks for mandate to tackle Donald Trump Today World News

Canadian Prime Minister Mark Carney calls snap election, asks for mandate to tackle Donald Trump Today World News