in

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया अपने कप्तान का ऐलान, हाथ मलते रह गए अय्यर – India TV Hindi Today Sports News

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया अपने कप्तान का ऐलान, हाथ मलते रह गए अय्यर  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
अजिंक्य रहाणे

IPL 2025 KKR: आईपीएल 2025 को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है। इस बीच टीम इंडिया भले ही चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही हो, लेकिन टीमों ने अपनी अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। इस बीच इंतजार इस बात का किया जा रहा था कि केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स के नए कप्तान का ऐलान कब किया जाएगा। अब घोषणा कर दी गई है। पहले माना जा रहा था कि वेंकटेश अय्यर टीम के कप्तान हो सकते हैं, लेकिन केकेआर की ओर से ऐलान किया गया तो सभी चौंक गए। टीम का नया कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है। 

अजिंक्य रहाणे संभालेंगे टीम की कमान

केकेआर को अब आईपीएल के अगले सीजन के लिए नया कप्तान मिल गया है। अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान होंगे। वे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि वहां उनके आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं। वे एक मैच में पुणे सुपरजायंट्स के भी कप्तान रहे हैं। साल 2023 में सीएसके के लिए एक बार बतौर खिलाड़ी आईपीएल जीत भी चुके हैं। अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में 25 मैचों में कप्तानी की है, इसमें से केवल 9 में ही उन्हें जीत मिली है और 16 में हार का सामना करना पड़ा है। अब वे केकेआर के लिए कैसी कप्तान करते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा। 

बहुत कम दाम में अजिंक्य रहाणे को खरीदा गया था

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदकर अपने पाले में किया था। वहीं बात अगर वेंकटेश अय्यर की करें तो उन्हें अपने साथ रखने के लिए केकेआर ने 23.75 करोड़ खर्च किए थे। इसके बाद लग रहा था कि वेंकटेश अय्यर ही उनके नए कप्तान होंगे। लेकिन जब ऐलान हुआ तो बाजी पलट गई। इस बार केकेआर को अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को आरसीबी के साथ ही खेलना है, ये आईपीएल इस सीजन का उद्घाटक मुकाबला होगा। इससे पहले टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया और वे अब पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। 

पिछले सीजन आईपीएल में नहीं बने थे रहाणे से रन

साल 2024 के आईपीएल में अजिंक्य रहाणे सीएसके के लिए खेल रहे थे। हालांकि वे टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने टीम के लिए पिछले सीजन 13 मैचों में केवल 242 रन ही बनाए थे, इसके बाद सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इस बार के आईपीएल के लिए जब नीलामी हुई को रहाणे डेढ़ करोड़ के बेस प्राइज में आए। लेकिन पहले कुछ राउंड में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। आखिर में जाकर केकेआर ने उन्हें बेस प्राइज पर ही खरीद लिया था। हालांकि अब घरेलू क्रिकेट की बात करें तो वहां रहाणे का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट जीतने में मुंबई की अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 58.62 की औसत और 164.56 के शानदार स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए थे। 

यह भी पढ़ें 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें ICC नॉकआउट में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025: भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन बनना तय? 10 साल बाद बना फिर ये अद्भुत संयोग

Latest Cricket News



[ad_2]
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया अपने कप्तान का ऐलान, हाथ मलते रह गए अय्यर – India TV Hindi

आसपास मौजूद इन चीजों से बहरे हो रहे हैं आप, हियरिंग लॉस से बचने के लिए ये हैं पांच आसान तरीके Health Updates

आसपास मौजूद इन चीजों से बहरे हो रहे हैं आप, हियरिंग लॉस से बचने के लिए ये हैं पांच आसान तरीके Health Updates

Lenovo ने MWC 2025 में पेश किया दुनिया का पहला Solar Laptop – India TV Hindi Today Tech News

Lenovo ने MWC 2025 में पेश किया दुनिया का पहला Solar Laptop – India TV Hindi Today Tech News