in

IPL 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, ईडन गार्डन्स से इस वेन्यू पर शिफ्ट हुआ KKR vs LSG मैच! Today Sports News

IPL 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, ईडन गार्डन्स से इस वेन्यू पर शिफ्ट हुआ KKR vs LSG मैच! Today Sports News

[ad_1]

KKR vs LSG 2025 Venue: आईपीएल 2025 का आरंभ 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. इसी मैदान पर 6 अप्रैल को केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाना था लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव की खबर आई है. इस मैच को गुवाहाटी में शिफ्ट किया जा रहा है.

6 अप्रैल को राम नवमी है, इस दिन कोलकाता में कई धार्मिक कार्यक्रम होने हैं और पुलिस ने साफ किया कि वह इस दिन मैच में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे. इस दिन ईडन गार्डन्स पर कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच होगा. अब बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली का बयान आया है.

गुवाहाटी में शिफ्ट होगा KKR vs LSG मैच

गांगुली ने पीटीआई को बताया कि, “हमनें बीसीसीआई को इस मैच को रीशेड्यूल करने को कहा था. शहर में आगे इस मैच को कराने की भी संभावना नहीं है. और सुनने में आ रहा है कि इस मैच को गुवाहाटी में शिफ्ट किया जा रहा है.” हालांकि आईपीएल का इसको लेकर आधिकारिक बयान आना बाकी है.

गांगुली ने कहा, “मैंने कोलकाता पुलिस के साथ कई बार बातचीत की लेकिन उनकी तरफ से कहा गया कि उस दिन (6 अप्रैल) पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जा सकेगी.

गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में जयपुर के आलावा गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है. यहां टीम 2 मैच खेलेगी. पहला मैच 26 मार्च को केकेआर के खिलाफ होगा और दूसरा मैच सीएसके के खिलाफ 30 मार्च को खेला जाएगा. अगर KKR vs LSG मैच यहां शिफ्ट हुआ तो ये आईपीएल 2025 में यहां तीसरा मैच होगा.

13 वेन्यू पर खेले जाएंगे आईपीएल के 74 मैच

आईपीएल के 18वें संस्करण में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच 13 वेन्यू पर खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच और आईपीएल 2025 का फाइनल मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर ही खेला जाएगा. इससे पहले क्वालीफायर 2 भी इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा.

[ad_2]
IPL 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, ईडन गार्डन्स से इस वेन्यू पर शिफ्ट हुआ KKR vs LSG मैच!

Kabaddi World Cup 2025: भारतीय टीम ने वेल्स को दी एकतरफा मात, प्वाइंट्स टेबल में हासि – India TV Hindi Today Sports News

Kabaddi World Cup 2025: भारतीय टीम ने वेल्स को दी एकतरफा मात, प्वाइंट्स टेबल में हासि – India TV Hindi Today Sports News

​Coming of age: On the IPL, its 18th edition  Politics & News

​Coming of age: On the IPL, its 18th edition Politics & News