in

IPL-2025 के लिए मुंबई इंडियंस की जर्सी लॉन्च: कप्तान पंड्या CSK के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलेंगे, पिछले सीजन में प्लेऑफ नहीं पहुंची थी टीम Today Sports News

IPL-2025 के लिए मुंबई इंडियंस की जर्सी लॉन्च:  कप्तान पंड्या CSK के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलेंगे, पिछले सीजन में प्लेऑफ नहीं पहुंची थी टीम Today Sports News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। सीजन के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है। फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो शेयर किया।

मुंबई इंडियंस ने अपनी जर्सी पहले की ही तरह नीले और गोल्डन रंग में रखा है। जर्सी में छाती के दाईं ओर स्पोंसर का लोगो लगा हुआ है। वहीं, बाईं तरफ मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का लोगो दिख रहा है। इस जर्सी में मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ियों ने अपना फोटोशूट भी करवाया, जिसमें वो सभी काफी अच्छे लग रहे हैं।

हार्दिक ने टीम को आगे बढ़ाने का मैसेज दिया वीडियो में कप्तान हार्दिक ने फैंस को एक इमोशनल मैसेज भी भेजा है। पांड्या ने टीम के कोर खिलाड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाने की बात कही। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या ने कहा कि प्रिय पल्टन, 2025 यह टीम के लिए विरासत को वहां ले जाने का मौका है जहां उसे होनी चाहिए। नीले और सुनहरे रंग के साथ, वह मुंबई की तरह खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। यह सिर्फ उनकी जर्सी नहीं है। यह आपसे एक वादा है। चलो अब हम आपसे वानखेड़े में मिलते हैं।

IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या IPL 2025 में मुंबई इंडियंस अपने अभियान का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के साथ करेगी। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा है और इस वजह से वो इस मुकाबले से बाहर होंगे। अब देखना ये होगा इस मैच के लिए किसे कप्तानी मिलती है।

IPL 2025 के लिए मुंबई का स्क्वॉड जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रेयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉपली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर।

_______________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान से भास्कर ‘पाकिस्तान में खेले बिना विराट का करियर अधूरा’:टीम इंडिया के न आने से पाकिस्तानी नाराज; बोले- क्रिकेट को पॉलिटिक्स से अलग रखें

‘पाकिस्तान में लाखों लोग विराट और रोहित के फैन हैं। हम उन्हें अपने यहां खेलते देखना चाहते थे। इंडियन टीम को जितना प्यार यहां मिलता, उतना कहीं नहीं मिलेगा। क्रिकेट को पॉलिटिक्स से फ्री रखना चाहिए। हम तो चाहते हैं कि इंडिया के साथ हम वैसे ही क्रिकेट खेलें, जैसे दूसरे मुल्कों के साथ खेलते हैं।’ पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
IPL-2025 के लिए मुंबई इंडियंस की जर्सी लॉन्च: कप्तान पंड्या CSK के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलेंगे, पिछले सीजन में प्लेऑफ नहीं पहुंची थी टीम

पंजाब में जो विभाग नहीं, उसमें 20 महीने से मंत्री:  धालीवाल को न ऑफिस मिला न स्टाफ, सरकार ने गजट जारी कर सुधारी गलती – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में जो विभाग नहीं, उसमें 20 महीने से मंत्री: धालीवाल को न ऑफिस मिला न स्टाफ, सरकार ने गजट जारी कर सुधारी गलती – Punjab News Chandigarh News Updates

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए मुनक्का, हो सकता है खतरनाक Health Updates

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए मुनक्का, हो सकता है खतरनाक Health Updates