in

IPL 2025 के पहले हाफ का मजा हो सकता है किरकिरा, इन खिलाड़ियों ने टीमों को दी टेंशन – India TV Hindi Today Sports News

IPL 2025 के पहले हाफ का मजा हो सकता है किरकिरा, इन खिलाड़ियों ने टीमों को दी टेंशन – India TV Hindi Today Sports News
#

[ad_1]

Image Source : PTI
मयंक यादव और जोश हेजलवुड

IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब T20 क्रिकेट की बारी है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। IPL के 18वें सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद है। हालांकि सीजन शुरू होने से पहले ही कुछ खिलाड़ियों ने टीमों के साथ-साथ फैंस को भी टेंशन में डाल दिया है। दरअसल, IPL 2025 के आगाज से पहले ही हैरी ब्रूक और लिजाद विलियम्स जैसे खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं जबकि कुछ का पहले हाफ में खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में टीमों पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारें में, जो IPL 2025 का पहला हाफ या कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

मयंक यादव

मयंक यादव उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिनका IPL 2025 के पहले हाफ में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपने पहले ही सीजन में रफ्तार से सनसनी मचाने वाले मयंक यादव पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मयंक यादव IPL 2025 में लखनऊ के पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें बेंगलुरु में बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की मेडिकल टीम द्वारा अभी तक फिट घोषित नहीं किया गया है। 

मिचेल मार्श

मयंक यादव के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श की चोट भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चिंता का विषय है। मिचेल मार्श पूरी तरह फिट नहीं हैं और अब तक साफ नहीं हो पाया है कि वह आगामी सीजन में खेल पाएंगे या नहीं। पीठ के निचले हिस्से में चोट लगने के कारण मार्श चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे और अब उनके IPL 2025 में भी खेलने पर अनिश्चितता बनी हुई है।

जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे और आखिरी के 2 टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। चोट के कारण हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल सके। उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में IPL के 18वें सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खेमे में टेंशन का माहौल है।

जसप्रीत बुमराह

इन सबके अलावा एक नाम जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो हैं जसप्रीत बुमराह। बुमराह को मेगा ऑक्शन 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया था लेकिन जनवरी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ा। अब ऐसी खबरें हैं कि बुमराह IPL के  शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान टीम के लिए आई राहत भरी खबर, कोच ने लिया बड़ा फैसला

मेजबान न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर, T20I सीरीज से बाहर हुईं 3 स्टार खिलाड़ी

 

Latest Cricket News



[ad_2]
IPL 2025 के पहले हाफ का मजा हो सकता है किरकिरा, इन खिलाड़ियों ने टीमों को दी टेंशन – India TV Hindi

Crime: ट्यूबवेल से पानी नहीं… निकला हथियारों का जखीरा, खेत में फैक्टरी देख फटी रह गई हरियाणा पुलिस की आंखें Latest Haryana News

Crime: ट्यूबवेल से पानी नहीं… निकला हथियारों का जखीरा, खेत में फैक्टरी देख फटी रह गई हरियाणा पुलिस की आंखें Latest Haryana News

President in PU: पंजाब यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति, पंजाब-हरियाणा के CM भी मौजूद Chandigarh News Updates

President in PU: पंजाब यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति, पंजाब-हरियाणा के CM भी मौजूद Chandigarh News Updates